{"_id":"696edd59a541189fa80529fb","slug":"body-of-youth-from-village-found-in-azamgarh-he-used-to-export-potatoes-and-onions-ujjain-news-c-1-1-noi1228-3861783-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ujjain: एमपी के युवक की यूपी में संदिग्ध हालात में मौत, सड़क किनारे कुएं से मिला शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain: एमपी के युवक की यूपी में संदिग्ध हालात में मौत, सड़क किनारे कुएं से मिला शव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन
Published by: उज्जैन ब्यूरो
Updated Tue, 20 Jan 2026 09:41 PM IST
विज्ञापन
मृतक
विज्ञापन
उज्जैन जिले के माकड़ौन निवासी 35 वर्षीय युवक की उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक अपने दोस्तों और बिजनेस पार्टनर के साथ आजमगढ़ गया था। उसका शव सड़क किनारे एक कुएं से बरामद किया गया। मामले की जांच उत्तर प्रदेश पुलिस कर रही है।
कुएं में गिर गया था युवक
माकड़ौन थाना प्रभारी प्रदीप सिंह के अनुसार, यह घटना आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिजरवा की है। 16 जनवरी की रात युवक कुएं में गिर गया था। सूचना मिलने पर ग्रामीणों और पुलिस ने रात में ही खोजबीन शुरू की, लेकिन कुएं की अधिक गहराई और पानी भरा होने के कारण शव नहीं मिल सका। अगले दिन शनिवार देर शाम कुएं से शव बरामद किया गया।
जेब में मिले लाइसेंस से हुई पहचान
शव की तलाशी के दौरान जेब से मिले ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर मृतक की पहचान रोहित शर्मा, पिता मनोहर शर्मा, निवासी माकड़ौन जिला उज्जैन के रूप में की गई।
ग्रामीणों ने बताई चौंकाने वाली जानकारी
बिजरवा गांव के ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे एक अज्ञात युवक भागता हुआ गांव में आया था। उसके पीछे कुछ लोग पीछा कर रहे थे। युवक बचाने की गुहार लगा रहा था। जान बचाने के प्रयास में वह कुएं की ओर भागा और अचानक कुएं में गिरने जैसी आवाज आई। इसके बाद युवक दिखाई नहीं दिया। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
ये भी पढ़ें: नर्मदा के पानी के लिए किसानों ने खोला मोर्चा, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
आलू-प्याज के निर्यात के सिलसिले में गया था यूपी
माकड़ौन थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि रोहित 9 जनवरी को अपने चार दोस्तों और बिजनेस पार्टनर के साथ माकड़ौन से निकला था। सभी लोग आलू-प्याज के निर्यात का व्यवसाय करते थे। जब लंबे समय तक रोहित से संपर्क नहीं हो सका, तो परिजन थाने पहुंचे। इसी दौरान यूपी पुलिस से उसकी मौत की सूचना मिली। चूंकि मामला उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले का है, इसलिए परिजनों को आगे की कार्रवाई के लिए यूपी पुलिस से संपर्क करने को कहा गया है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
Trending Videos
कुएं में गिर गया था युवक
माकड़ौन थाना प्रभारी प्रदीप सिंह के अनुसार, यह घटना आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिजरवा की है। 16 जनवरी की रात युवक कुएं में गिर गया था। सूचना मिलने पर ग्रामीणों और पुलिस ने रात में ही खोजबीन शुरू की, लेकिन कुएं की अधिक गहराई और पानी भरा होने के कारण शव नहीं मिल सका। अगले दिन शनिवार देर शाम कुएं से शव बरामद किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जेब में मिले लाइसेंस से हुई पहचान
शव की तलाशी के दौरान जेब से मिले ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर मृतक की पहचान रोहित शर्मा, पिता मनोहर शर्मा, निवासी माकड़ौन जिला उज्जैन के रूप में की गई।
ग्रामीणों ने बताई चौंकाने वाली जानकारी
बिजरवा गांव के ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे एक अज्ञात युवक भागता हुआ गांव में आया था। उसके पीछे कुछ लोग पीछा कर रहे थे। युवक बचाने की गुहार लगा रहा था। जान बचाने के प्रयास में वह कुएं की ओर भागा और अचानक कुएं में गिरने जैसी आवाज आई। इसके बाद युवक दिखाई नहीं दिया। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
ये भी पढ़ें: नर्मदा के पानी के लिए किसानों ने खोला मोर्चा, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
आलू-प्याज के निर्यात के सिलसिले में गया था यूपी
माकड़ौन थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि रोहित 9 जनवरी को अपने चार दोस्तों और बिजनेस पार्टनर के साथ माकड़ौन से निकला था। सभी लोग आलू-प्याज के निर्यात का व्यवसाय करते थे। जब लंबे समय तक रोहित से संपर्क नहीं हो सका, तो परिजन थाने पहुंचे। इसी दौरान यूपी पुलिस से उसकी मौत की सूचना मिली। चूंकि मामला उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले का है, इसलिए परिजनों को आगे की कार्रवाई के लिए यूपी पुलिस से संपर्क करने को कहा गया है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।

कमेंट
कमेंट X