{"_id":"6955d52fbfaeaec63e0a8440","slug":"devotees-started-new-year-by-first-paying-obeisance-baba-mahakal-taking-blessings-chant-jai-shri-mahakal-resonated-ujjain-news-c-1-1-noi1228-3795310-2026-01-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ujjain Mahakal: महाकाल का आशीर्वाद लेकर भक्तों ने की नये साल की शुरुआत, सफलता और सुख शांति के लिए की प्रार्थना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain Mahakal: महाकाल का आशीर्वाद लेकर भक्तों ने की नये साल की शुरुआत, सफलता और सुख शांति के लिए की प्रार्थना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन
Published by: उज्जैन ब्यूरो
Updated Thu, 01 Jan 2026 08:11 AM IST
विज्ञापन
सार
साल 2026 के पहले दिन उज्जैन के विश्वप्रसिद्ध महाकाल मंदिर में भस्म आरती और विशेष शृंगार के साथ नववर्ष की शुरुआत हुई। लाखों श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शन कर सुख-शांति की कामना की। भस्म आरती में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी भी शामिल रहीं।
नये साल पर बाबा महाकाल का शृंगार।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
12 ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन के महाकाल मंदिर में साल 2026 के पहले दिन की शुरुआत लोगों ने भक्ति भाव में लीन होकर की। आज उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में नजारा देखते ही बन रहा था। नववर्ष के पहले दिन मंदिर में लाखों की संख्या में भक्तों ने बाबा महाकाल के दर्शन कर अपने नये साल की शुरुआत की और बाबा महाकाल से नये साल में सफलता और सुख शांति की प्रार्थना की। इस मौके पर सुबह 4 बजे से होने वाली भस्म आरती में पंचामृत अभिषेक पूजन कर विशेष शृंगार किया गया।
Trending Videos
फूलों से सजा नंदी हॉल।
- फोटो : अमर उजाला
श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित आशीष शर्मा ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में पौष माह शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर आज गुरुवार सुबह 4 बजे भस्म आरती हुई। इस दौरान वीरभद्र जी से आज्ञा लेकर मंदिर के पट खुलते ही पण्डे पुजारियों ने गर्भगृह में स्थापित सभी भगवान की प्रतिमाओं का पूजन अर्चन किया। उसके बाद भगवान महाकाल का जलाभिषेक दूध, दही, घी, शक्कर पंचामृत और फलों के रस से किया गया। पूजन के दौरान प्रथम घंटाल बजाकर हरि ओम का जल अर्पित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
नये साल पर सजा महाकाल का दरबार।
- फोटो : अमर उजाला
पुजारियों और पुरोहितों ने इस दौरान बाबा महाकाल का आकर्षक स्वरूप में शृंगार कर कपूर आरती के बाद बाबा महाकाल को नवीन मुकुट धारण कराया। उसके बाद महानिर्वाणी अखाड़े की ओर से भगवान महाकाल के शिवलिंग पर भस्म अर्पित की गई। आज के शृंगार की विशेषता यह थी कि आज बाबा महाकाल का भांग से शृंगार कर भस्म रमाई गई। बाबा महाकाल के इन दिव्य दर्शनों का लाभ हजारों भक्तों ने लिया और जय श्री महाकाल का जयघोष भी किया। मान्यता है कि भस्म अर्पित करने के बाद भगवान निराकार से साकार स्वरूप में दर्शन देते हैं।
दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़।
- फोटो : अमर उजाला
साल के पहले दिन महाकाल के दर पहुंचे श्रद्धालु
पूरी दुनिया में नए साल के पहले दिन की शुरुआत लोग अपने-अपने अंदाज में करते हैं। हजारों की तादाद में ऐसे भी लोग हैं, जो अपने नये साल की शुरुआत देवालयों में देव आराधना के साथ करते हैं। फिलहाल आज उज्जैन के महाकाल मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, जो बाबा महाकाल की भस्म आरती में सुबह 3 बजे शामिल हुए और दर्शन लाभ लिए। नववर्ष पर आज बड़ी संख्या में पंहुचे श्रद्धालुओं ने महाकाल के दर्शन कर साल भर के लिए आशीर्वाद मांगा।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों ने किए बाबा महाकाल के दर्शन
आज भस्म आरती के दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों में स्मृति मंदाना, अरूणदति रेड्डी, शैफाली वर्मा, स्नेह राणा, प्रियंका पाटिल, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, प्रज्ञा रावत, नैंसी पटेल और इनके परिवार के सदस्य शामिल रहीं, जिन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन करने के साथ ही उनका आशीर्वाद भी लिया।
पूरी दुनिया में नए साल के पहले दिन की शुरुआत लोग अपने-अपने अंदाज में करते हैं। हजारों की तादाद में ऐसे भी लोग हैं, जो अपने नये साल की शुरुआत देवालयों में देव आराधना के साथ करते हैं। फिलहाल आज उज्जैन के महाकाल मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, जो बाबा महाकाल की भस्म आरती में सुबह 3 बजे शामिल हुए और दर्शन लाभ लिए। नववर्ष पर आज बड़ी संख्या में पंहुचे श्रद्धालुओं ने महाकाल के दर्शन कर साल भर के लिए आशीर्वाद मांगा।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों ने किए बाबा महाकाल के दर्शन
आज भस्म आरती के दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों में स्मृति मंदाना, अरूणदति रेड्डी, शैफाली वर्मा, स्नेह राणा, प्रियंका पाटिल, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, प्रज्ञा रावत, नैंसी पटेल और इनके परिवार के सदस्य शामिल रहीं, जिन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन करने के साथ ही उनका आशीर्वाद भी लिया।

कमेंट
कमेंट X