{"_id":"66a0cd46849ec803f8011356","slug":"divisional-commissioner-said-in-the-meeting-now-in-view-of-simhastha-construction-work-will-be-done-in-shri-mahakaleshwar-temple-in-ujjain-ujjain-news-c-1-1-noi1228-1924563-2024-07-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ujjain News: सिंहस्थ को ध्यान में रखकर होंगे श्री महाकालेश्वर मंदिर में निर्माण कार्य, संभागायुक्त के निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain News: सिंहस्थ को ध्यान में रखकर होंगे श्री महाकालेश्वर मंदिर में निर्माण कार्य, संभागायुक्त के निर्देश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन
Published by: उज्जैन ब्यूरो
Updated Wed, 24 Jul 2024 07:19 PM IST
विज्ञापन
सार
आगामी सिहंस्थ 2028 को ध्यान में रखते हुए श्री महाकालेश्वर मंदिर में निर्माण कार्य प्रस्तावित किए जाएं। नियमानुसार पांच एकड़ से अधिक के कॉलोनी निर्माण में अनिवार्य रूप से एसटीपी प्रोजेक्ट लिया जाएं।

बैठक लेते हुए संभाग आयुक्त गुप्ता...
विज्ञापन
विस्तार
आगामी सिंहस्थ 2028 को ध्यान में रखते हुए श्री महाकालेश्वर मंदिर में निर्माण कार्य प्रस्तावित किए जाएं। नियमानुसार पांच एकड़ से अधिक के कॉलोनी निर्माण में अनिवार्य रूप से एसटीपी प्रोजेक्ट लिया जाए। यह बात संभागायुक्त संजय गुप्ता की अध्यक्षता में उज्जैन विकास प्राधिकरण कार्यालय में प्राधिकरण संचालक बोर्ड की बैठक के दौरान कही।
इस दौरान संभागायुक्त गुप्ता ने कहा कि बैठक में शिप्रा विहार में रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स, महाकाल मंदिर में एक्सटर्नल/इंटरनल अंडरग्राउंड विद्युत संबंधी कार्य, विक्रम नगर और गरुड़ बायपास के बीच 1200 हेक्टेयर में प्रस्तावित टाउन डेवलपमेंट स्कीम 1, गुलमोहर कॉलोनी में चार वाणिज्यिक सह आवासीय उपयोग के भूखंडों, भरतपुर प्रशासनिक क्षेत्र में दो सार्वजनिक/अर्द्ध सार्वजनिक उपयोग के भूखंडों, तारामंडल के तीन वाणिज्यिक उपयोग के भूखंडों, महाश्वेता नगर के आवासीय उपयोग के भूखंड, एकात्म परिसर के भूखंड आदि कार्यों के संबंध में निविदा की स्थिति और प्राप्त निविदाओं पर चर्चा की गई और निर्णय लिए गए। बैठक में उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी उज्जैन विकास प्राधिकरण संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री नीरज पांडे सहित बोर्ड के सदस्यगण उपस्थित रहे। बैठक में प्राधिकरण संचालक बोर्ड द्वारा विकास कार्यों के संबंध प्राप्त निवादाओं पर विचार विमर्श कर निर्णय लिए गए।

Trending Videos
इस दौरान संभागायुक्त गुप्ता ने कहा कि बैठक में शिप्रा विहार में रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स, महाकाल मंदिर में एक्सटर्नल/इंटरनल अंडरग्राउंड विद्युत संबंधी कार्य, विक्रम नगर और गरुड़ बायपास के बीच 1200 हेक्टेयर में प्रस्तावित टाउन डेवलपमेंट स्कीम 1, गुलमोहर कॉलोनी में चार वाणिज्यिक सह आवासीय उपयोग के भूखंडों, भरतपुर प्रशासनिक क्षेत्र में दो सार्वजनिक/अर्द्ध सार्वजनिक उपयोग के भूखंडों, तारामंडल के तीन वाणिज्यिक उपयोग के भूखंडों, महाश्वेता नगर के आवासीय उपयोग के भूखंड, एकात्म परिसर के भूखंड आदि कार्यों के संबंध में निविदा की स्थिति और प्राप्त निविदाओं पर चर्चा की गई और निर्णय लिए गए। बैठक में उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी उज्जैन विकास प्राधिकरण संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री नीरज पांडे सहित बोर्ड के सदस्यगण उपस्थित रहे। बैठक में प्राधिकरण संचालक बोर्ड द्वारा विकास कार्यों के संबंध प्राप्त निवादाओं पर विचार विमर्श कर निर्णय लिए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक लेते हुए संभाग आयुक्त गुप्ता...