Ujjain News: 'मैं आकाशवाणी केंद्र उज्जैन से बोल रहा हूं', आकाशवाणी केंद्र का सीएम मोहन यादव ने किया शुभारंभ
Ujjain: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि इस केंद्र के प्रारंभ होने से लगभग 100 स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा, जिसमें रिपोर्टिंग, कार्यक्रम प्रस्तुति, तकनीकी संचालन, एडिटिंग, प्रोडक्शन और फील्ड कवरेज जैसे क्षेत्र शामिल होंगे।
विस्तार
यह अवसर केवल एक नए प्रसारण केंद्र की स्थापना का नहीं है, बल्कि उज्जैन की सांस्कृतिक, सामाजिक और भाषाई पहचान को नई दिशा देने वाला ऐतिहासिक क्षण है। स्थानीय प्रसारण शुरू होने से शहर और मालवा क्षेत्र को अनेक लाभ प्राप्त होंगे। सिंहस्थ महापर्व जैसे विशाल आध्यात्मिक आयोजन में आकाशवाणी सबसे तेज, भरोसेमंद और प्रभावी रूप से मार्गदर्शन, ट्रैफिक व्यवस्थाएं, सुरक्षा संदेश, गुमशुदा/खोज जानकारी सहित अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं लाखों श्रद्धालुओं तक पहुंचाएगा। स्थानीय संस्कृति, परंपराएं, श्री महाकाल परंपरा, लोककला, लोकगीत और मालवी बोली अब उज्जैन की ही आवाज के माध्यम से संरक्षित व प्रसारित होंगी, जिससे मालवा की सांस्कृतिक पहचान और मजबूत होगी। शहर से संबंधित समाचार, मौसम चेतावनियां, ट्रैफिक अपडेट और सरकारी घोषणाएं अब सबसे पहले और सटीक रूप में जनता तक पहुंचेंगी। यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आकाशवाणी केंद्र उज्जैन के शुभारंभ अवसर पर कही।
युवाओं को रोजगार– 100 से अधिक अवसर
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि इस केंद्र के प्रारंभ होने से लगभग 100 स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा, जिसमें रिपोर्टिंग, कार्यक्रम प्रस्तुति, तकनीकी संचालन, एडिटिंग, प्रोडक्शन और फील्ड कवरेज जैसे क्षेत्र शामिल होंगे। किसानों व ग्रामीण समुदाय को मालवी बोली में मौसम जानकारी, फसल सलाह, मंडी भाव और विशेषज्ञों की राय मिलेगी, जिससे कृषि निर्णय सुदृढ़ होंगे। कलाकारों, साहित्यकारों, वैज्ञानिकों, इतिहासकारों, शोधकर्ताओं को पहली बार स्थानीय मंच मिलेगा, जहां से उनकी प्रतिभा दूर-दूर तक पहुंचेगी। श्री महाकाल कॉरिडोर, ऐतिहासिक धरोहरें, उत्सव तथा धार्मिक संस्कृति राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित होंगी, जिससे धार्मिक पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था में वृद्धि होगी। आपात स्थिति में आकाशवाणी प्रशासन-जनता के बीच सबसे विश्वसनीय संचार सेतु बनेगा।
पढ़ें: बाईपास निर्माण में लापरवाही, पीडब्ल्यूडी मंत्री ने किया औचक निरीक्षण; अधीक्षण यंत्री निलंबित
कार्यक्रम में उपस्थिति और शुभकामनाएं
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव तथा केंद्रीय मंत्री डॉ. मुरूगन ने शुभकामना संदेश दिए। मंच पर प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, महापौर मुकेश टटवाल, संजय अग्रवाल, ओम जैन, रवि सोलंकी, अपर महानिदेशक आकाशवाणी कृष्ण दास, रीजनल चैनल मैनेजर यशवंत चिवंडे, दूरदर्शन-आकाशवाणी मध्यप्रदेश की डायरेक्टर पूजा वर्धन, आकाशवाणी भोपाल कार्यक्रम प्रमुख राजेश भट्ट, आकाशवाणी उज्जैन कार्यक्रम प्रमुख श्रीमती अनामिका चक्रवर्ती मौजूद थे।
उज्जैन में आयुर्वेद एम्स लाने का प्रयास
मुख्यमंत्री ने कहा कि विकासकार्य केवल उज्जैन के लिए नहीं, बल्कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं, साधु-संतों और सनातन संस्कृति के सात पवित्र नगरों के लिए किए जा रहे हैं। उज्जैन भगवान कृष्ण की शिक्षा स्थली है, इसलिए कृष्ण-सम्बंधित स्थलों का विकास तीर्थ रूप में किया जा रहा है और सांदीपनि आश्रम का उन्नयन भी इसी क्रम का हिस्सा है। सरकार शहर में विश्वस्तरीय होटल, नवीन सांदीपनि विद्यालय का लोकार्पण कर रही है। आगामी समय में उज्जैन में आयुर्वेद एम्स लाने का प्रयास भी किया जाएगा। लगभग 179 करोड़ रुपये से अधिक लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण किया जा रहा है। हामूखेड़ी बिजासन माता मंदिर से देवास रोड, गेल इंडिया से नीलगंगा चौराहा, टैगोर मार्ग, जीवाजीगंज तक मार्ग चौड़ीकरण सहित स्मार्ट सिटी द्वारा रेप्टाइल पार्क/स्नेक पार्क विकसित करने के कार्य शामिल हैं।
उज्जैन में स्नेक/रेप्टाइल पार्क– किंग कोबरा आकर्षण
स्नेक पार्क का भूमिपूजन कर मुख्यमंत्री ने बताया कि यहां किंग कोबरा भी लाया जाएगा, जिसकी उपस्थिति से पार्क का महत्व बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि संभाग में गांधीसागर में चीते, देवास में टाइगर और अब उज्जैन में किंग कोबरा पर्यटन के नए आयाम जोड़ेंगे।
यह ऐतिहासिक दिन– डॉ. एल मुरूगन
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री डॉ. मुरूगन ने इस उद्घाटन को ऐतिहासिक दिन बताया और कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से आकाशवाणी उज्जैन को 24×7 संचालित किया जाएगा। स्थानीय मालवी बोली में समाचार-प्रसारण होगा तथा सरकार की योजनाएँ अधिक प्रभावी ढंग से जनता तक पहुंचेंगी। ग्रामीण-दूरस्थ क्षेत्रों में रेडियो सर्वोत्तम माध्यम है, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मन की बात’ रेडियो पर करते हैं। उज्जैन का यह केंद्र मध्यप्रदेश का 20वाँ आकाशवाणी केंद्र है।
विकास कार्य एवं राशि
मुख्यमंत्री द्वारा नगरीय प्रशासन विभाग के अंतर्गत मार्ग चौड़ीकरण, स्मार्ट सिटी द्वारा रेप्टाइल पार्क एवं अनुसंधान केंद्र, उद्यानिकी विभाग द्वारा हाईटेक नर्सरी, सांदीपनि विद्यालय का नवीन भवन, रेलवे ओवरब्रिज निर्माण तथा धन्वंतरि महाविद्यालय में छात्रावास निर्माण के कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण किया।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

कमेंट
कमेंट X