{"_id":"6569607c5733bbffdc0b4bc9","slug":"ujjain-news-the-miscreants-who-came-to-rob-the-atm-ran-away-after-the-residents-woke-up-2023-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ujjain: रहवासी नहीं जागते तो बदमाश लूट ले जाते ATM, पत्थर फेंकने पर दो–तीन बदमाश पैदल भागे, एक बाइक से भागा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain: रहवासी नहीं जागते तो बदमाश लूट ले जाते ATM, पत्थर फेंकने पर दो–तीन बदमाश पैदल भागे, एक बाइक से भागा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन
Published by: अंकिता विश्वकर्मा
Updated Fri, 01 Dec 2023 09:56 AM IST
सार
Ujjain News: उज्जैन के बड़नगर क्षेत्र में एक एटीएम को लूटने की कोशिश की गई। दो-तीन बदमाश एटीएम को लूटने के लिए पहुंचे थे, लेकिन रहवासी लोगों के जागने के चलते वे लूट में असफल हो गए।
विज्ञापन
एटीएम लूटने के प्रयास करता बदमाश
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उज्जैन जिले के बड़नगर में रेलवे स्टेशन रूनीजा पर लगी एटीएम मशीन को 29 नवंबर की रात्रि में अज्ञात बदमाशों द्वारा तोड़ने का प्रयास किया गया। लेकिन रात्रि में आसपास रहने वाले रहवासियों के जागने पर बदमाश भाग गए।
इस बारे में जानकारी देते हुए स्टेशन निवासी आर्यमन ठाकुर, प्रिंस ठाकुर, शैलेंद्र बिसोर, अंतर सिंह तथा देवेंद्र अग्रवाल ने बताया कि रात्रि में तेज मावठे की बारिश के बाद 11 बजे करीब बारिश रुकी तो चार पांच लोग सामने लगे एटीएम पर आए और एटीएम की लाइट बंद की और उसके बाद एटीएम को तोड़ने का प्रयास करने लगे। जिसकी आवाज आने पर हम लोगों ने आवाज कर पत्थर फेंके तो दो–तीन बदमाश पैदल भागे तथा एक व्यक्ति काले कलर की प्लैटिना मोटर सायकल लेकर भाग गया। डायल हंड्रेड व भाटपचलाना पुलिस को सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो घटना स्थल पर लाइट का मेंन स्वीच टूटा हुआ था तथा एटीएम मशीन के चद्दर आदि तोड़े गए थे।
लॉक नहीं टूटने से नगद ले जाने में बदमाश असफल रहे
कंपनी के सुपरवाइजर नितिन शर्मा ने बताया कि सीएनजी लॉक लगा होने की वजह से बदमाश इसे तोड़ नहीं पाए। कम्पनी के किसी भी एटीएम पर कंपनी द्वारा गार्ड व चौकीदार नहीं रखा गया है। सीसीटीवी कमरे चालू है कंपनी को सूचना दी दे दी गई है। कैमरे की मदद से चोरो की पहचान के प्रयास किये जायेंगे।
Trending Videos
इस बारे में जानकारी देते हुए स्टेशन निवासी आर्यमन ठाकुर, प्रिंस ठाकुर, शैलेंद्र बिसोर, अंतर सिंह तथा देवेंद्र अग्रवाल ने बताया कि रात्रि में तेज मावठे की बारिश के बाद 11 बजे करीब बारिश रुकी तो चार पांच लोग सामने लगे एटीएम पर आए और एटीएम की लाइट बंद की और उसके बाद एटीएम को तोड़ने का प्रयास करने लगे। जिसकी आवाज आने पर हम लोगों ने आवाज कर पत्थर फेंके तो दो–तीन बदमाश पैदल भागे तथा एक व्यक्ति काले कलर की प्लैटिना मोटर सायकल लेकर भाग गया। डायल हंड्रेड व भाटपचलाना पुलिस को सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो घटना स्थल पर लाइट का मेंन स्वीच टूटा हुआ था तथा एटीएम मशीन के चद्दर आदि तोड़े गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
लॉक नहीं टूटने से नगद ले जाने में बदमाश असफल रहे
कंपनी के सुपरवाइजर नितिन शर्मा ने बताया कि सीएनजी लॉक लगा होने की वजह से बदमाश इसे तोड़ नहीं पाए। कम्पनी के किसी भी एटीएम पर कंपनी द्वारा गार्ड व चौकीदार नहीं रखा गया है। सीसीटीवी कमरे चालू है कंपनी को सूचना दी दे दी गई है। कैमरे की मदद से चोरो की पहचान के प्रयास किये जायेंगे।

कमेंट
कमेंट X