Ujjain News: प्रेमी के साथ मिलकर बनाया पति को रास्ते से हटाने का प्लान, अधमरी हालत में सड़क पर फेंका
मौसेरे भाई के साथ अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने उसके साथ मिलकर पति की हत्या साजिश रची और इसे दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की। खाचरौद में सड़क दुर्घटना समझे गए इस मामले का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।
विस्तार
नागदा रेलवे स्टेशन खाचरौद में सफाई कार्य करने वाला संजू घोरू 9 जनवरी को घिनौदा रोड पर अपनी बाइक के साथ गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला था। प्रारंभ में इसे सड़क दुर्घटना मानकर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन खाचरौद पुलिस को मामले में संदेह हुआ। गहन जांच के बाद पुलिस ने इसे दुर्घटना नहीं, बल्कि हत्या के प्रयास की साजिश करार दिया है।
जांच में खुलासा हुआ कि अवैध संबंधों के चलते संजू की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या का प्रयास किया और वारदात को हादसे का रूप देने की कोशिश की। पुलिस ने इस मामले में आरोपी गोलू उर्फ कुलदीप चौहान के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। इसके बाद आरोपी गोलू उर्फ कुलदीप और घायल संजू की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार 9 जनवरी की रात करीब 8 बजे आरोपी गोलू उर्फ कुलदीप अपने दोस्त छोटिया के साथ खाचरौद पहुंचा। दोनों ने पूर्व नियोजित षड्यंत्र के तहत संजू को पार्टी के बहाने घिनौदा रोड स्थित एक सूनसान जगह बुलाया और उसे शराब पिलाई। नशे की हालत में आरोपियों ने संजू के सिर पर पत्थर से कई वार किए। उसे मरा हुआ समझकर वारदात को दुर्घटना का रूप देने के लिए उसकी बाइक सड़क पर पटक दी और घायल संजू को बाइक के ऊपर डालकर मौके से फरार हो गए।
ये भी पढ़ें: Indore News: राहुल गांधी के आते ही संकरी गलियों से छलका दर्द, आवाज लगा कर बोले लोग- न्याय दिलाओ
पुलिस जांच में सामने आया कि घटना के बाद संजू की पत्नी लगातार अपने प्रेमी से फोन पर पूछती रही कि काम हुआ या नहीं। इंदौर में इलाज के दौरान जब संजू के जीवित रहने की जानकारी मिली तो अगले दिन उसने प्रेमी से कहा कि तुम लोगों से एक भी काम ठीक से नहीं होता, वह अभी तक जिंदा है। इन्हीं बातचीतों के आधार पर पुलिस को साजिश के पुख्ता सबूत मिले।
जांच में यह भी सामने आया कि घायल संजू की पत्नी और आरोपी गोलू उर्फ कुलदीप के बीच लंबे समय से अवैध प्रेम संबंध थे। खास बात यह थी कि दोनों आपस में मौसेरे भाई-बहन थे, जिससे किसी को शक नहीं हुआ। कुछ समय पहले संजू को इन अवैध संबंधों की जानकारी हो गई थी और उसने इसका विरोध किया था। इसी कारण पत्नी और उसके प्रेमी ने संजू को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
मामले के खुलासे में पुलिस निरीक्षक धनसिंह नलवाया, प्रधान आरक्षक सोमसिंह भदौरिया, महेंद्र राडोदिया, ईश्वर परिहार, संजय राणा, साइबर महिला कर्मी कविता, संगीता तथा सेल प्रभारी प्रतीक यादव और उनकी टीम का अहम योगदान रहा। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

कमेंट
कमेंट X