{"_id":"691efea3844ee8040d0f7ac8","slug":"ujjain-news-women-thieves-steal-1-lakh-from-retired-teacher-s-bag-within-minutes-cctv-captures-entire-act-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ujjain News: रिटायर्ड शिक्षक के झोले से दो मिनट में उड़ाए एक लाख, सीसीटीवी में कैद हुई चोर महिलाओं की वारदात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain News: रिटायर्ड शिक्षक के झोले से दो मिनट में उड़ाए एक लाख, सीसीटीवी में कैद हुई चोर महिलाओं की वारदात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Thu, 20 Nov 2025 05:12 PM IST
सार
सोयाबीन की फसल बेचकर बैंक से रुपये निकालने पहुंचे सेवानिवृत्त शिक्षक के बैग से दो महिलाओं ने बड़ी सफाई से एक लाख की रकम निकाल ली और फरार हो गईं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विज्ञापन
सीसीटीवी फुटेज से मिली फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के ग्राम रामातलाई निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक रामचंद्र मदारिया बुधवार दोपहर करीब 12 बजे सोयाबीन बेचने के बाद बैंक ऑफ इंडिया, खाचरौद स्टेशन रोड शाखा में रुपये निकालने पहुंचे थे। उन्होंने बैंक से 500-500 रुपये की दो गड्डियां निकालकर अपने झोले में रख लीं और बाहर लगी पासबुक एंट्री मशीन पर अपडेट कराने लगे।
Trending Videos
इसी दौरान दो संदिग्ध महिलाएं बैंक परिसर में दाखिल हुईं। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई देता है कि उनमें से एक महिला झोले के पास झुककर अपनी शॉल की आड़ में बड़ी सफाई से झोले से एक लाख रुपये निकाल लेती है, जबकि दूसरी महिला पीछे से आसपास की गतिविधियों पर निगरानी बनाए रहती है। पूरी वारदात दो मिनट से भी कम समय में अंजाम दी गई। रामचंद्र मदारिया को चोरी का पता तब चला जब वे घर पहुंचे और झोले की जांच की। रुपये गायब मिलने पर वे तुरंत बैंक पहुंचे और मैनेजर को घटना की जानकारी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Omkareshwar: सीआईएसएफ आरक्षक की संदिग्ध मौत, नर्मदा किनारे पेड़ पर लटका मिला शव; 10 दिन से था लापता
सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि दोनों महिलाएं शिक्षक का पीछा करते हुए बैंक तक आईं और मौका मिलते ही झोले से पैसे निकालकर चुपचाप वहां से निकल गईं। बैंक मैनेजर ने पुलिस को पूरा सीसीटीवी फुटेज सौंप दिया है।
बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर हंसराज मीणा ने बताया कि घटना पूरी तरह सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है और पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि बैंक में गार्ड मौजूद है लेकिन वर्तमान में फसल का सीजन और शादी का समय होने के कारण बड़ी संख्या में लोग नकदी निकाल रहे हैं, इसलिए ग्राहकों को अतिरिक्त सावधानी बरतना जरूरी है।