सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bajag police caught the murder accused within 24 hours, arrested from the forest

Dindori News: पत्नी की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार, जांच जारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उमरिया Published by: उमरिया ब्यूरो Updated Fri, 30 May 2025 11:19 AM IST
विज्ञापन
सार

जिले के थाना बजाग पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपी पति ने चरित्र पर शक के चलते पत्नी के साथ मारपीट कर उसकी हत्या की है। पुलिस ने फरार आरोपी पति को जंगल से गिरफ्तार किया है।

Bajag police caught the murder accused within 24 hours, arrested from the forest
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की शुरू।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

डिण्डौरी जिले के थाना बजाग अंतर्गत ग्राम खम्हेरा में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी वाहिनी सिंह के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अमित वर्मा के मार्गदर्शन में की गई।

loader
Trending Videos


जानकारी के अनुसार, सुखलाल धुर्वे निवासी ग्राम बौना को सूचना मिली कि उसकी बहन सुकवती की मृत्यु हो गई है। सूचना मिलने पर वह परिजनों के साथ बहन के ससुराल ग्राम खम्हेरा पहुंचा, जहां सुकवती घर के अंदर मृत अवस्था में पाई गई। पड़ोसियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि मृतका का पति फूलचंद धुर्वे उसके चरित्र पर संदेह करता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद और मारपीट होती रहती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में नौतपा के छठवें दिन भी जारी रहेगा आंधी-बारिश दौर, आज प्रदेश के 36 जिलों में अलर्ट

प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी पति ने शक के चलते पत्नी के साथ मारपीट कर उसकी हत्या की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना बजाग में तत्काल अपराध क्रमांक दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई।

ये भी पढ़ें: इंदौर में मेट्रो ट्रेन कल से चलेगी -एक बार में 900 से ज्यादा यात्री कर सकेंगे सफर

जंगल से पकड़ा गया आरोपी
एसडीओपी बजाग विवेक कुमार गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारा अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। सघन तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी गांव छोड़कर जंगल की ओर भाग गया है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस दल ने ग्राम खम्हेरा के जंगल से आरोपी फूलचंद धुर्वे पिता बुधलाल धुर्वे (उम्र 23 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई के पश्चात उसे न्यायालय डिण्डौरी में पेश किया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed