{"_id":"68861e4e1577932972066a29","slug":"five-accused-arrested-for-assaulting-sisf-jawan-attacked-for-asking-money-for-liquor-umaria-news-c-1-1-noi1225-3215381-2025-07-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Umaria News: SISF जवानों से मारपीट के आरोप में पांच गिरफ्तार, शराब के पैसे नहीं देने पर लाठी लेकर टूट पड़े थे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Umaria News: SISF जवानों से मारपीट के आरोप में पांच गिरफ्तार, शराब के पैसे नहीं देने पर लाठी लेकर टूट पड़े थे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उमरिया
Published by: उमरिया ब्यूरो
Updated Sun, 27 Jul 2025 07:02 PM IST
विज्ञापन
सार
मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के विंध्य कॉलरी क्षेत्र में SISF के दो जवानों पर शराब के लिए पैसे मांगने के बाद हमला कर दिया गया। हमलावरों ने जवानों को लाठियों से पीटा और जान से मारने की धमकी दी।
गिरफ्तार किए गए आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
विंध्य कॉलरी क्षेत्र की कंचन खदान में ड्यूटी पर तैनात SISF के दो जवानों से मारपीट करने वाले पांच आरोपियों को नौरोजाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 22 जुलाई की रात लगभग 1:30 बजे की है, जब आरोपियों ने शराब पीने के लिए जवानों से पैसे मांगे और इनकार करने पर लाठी से हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार, SISF के आरक्षक अनिल नैगी और बलवीर सिंह पश्चिम क्षेत्र की खदान में रात्रि सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान प्राइवेट वाहन चालक सुनील बैगा अपने चार साथियों—राकेश बैगा, विकास बैगा, बाबूलाल बैगा और छोटे लाल बैगा के साथ वहां पहुंचा। सभी आरोपियों के हाथों में लाठियां थीं। उन्होंने जवानों से शराब के लिए पैसे मांगे। मना करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज की और फिर दोनों जवानों पर लाठी से हमला कर दिया।
हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही SECL की एम्बुलेंस से घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए नौरोजाबाद थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 296, 115(2), 119(1), 121(1), 132, और 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। गुप्त सूचना के आधार पर मुख्य आरोपी सुनील बैगा को पकड़ा गया, जिसकी पूछताछ में अन्य चार आरोपियों की पहचान हुई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी:
ये भी पढ़ें- बाबा महाकाल में दिखा एक और शिवलिंग, सुबह 3 बजे से शुरू हुई भस्म आरती में भक्तों ने किए दर्शन
पुलिस ने बताया कि यह शासकीय कार्य में बाधा डालने और सुरक्षा बल पर हमले का गंभीर मामला है। सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
Trending Videos
हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही SECL की एम्बुलेंस से घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए नौरोजाबाद थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 296, 115(2), 119(1), 121(1), 132, और 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। गुप्त सूचना के आधार पर मुख्य आरोपी सुनील बैगा को पकड़ा गया, जिसकी पूछताछ में अन्य चार आरोपियों की पहचान हुई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गिरफ्तार आरोपी:
- सुनील बैगा (28 वर्ष)
- राकेश बैगा (28 वर्ष)
- विकास बैगा (19 वर्ष)
- बाबूलाल बैगा (21 वर्ष)
- छोटे लाल बैगा — सभी ग्राम धनवाही निवासी हैं।
ये भी पढ़ें- बाबा महाकाल में दिखा एक और शिवलिंग, सुबह 3 बजे से शुरू हुई भस्म आरती में भक्तों ने किए दर्शन
पुलिस ने बताया कि यह शासकीय कार्य में बाधा डालने और सुरक्षा बल पर हमले का गंभीर मामला है। सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

कमेंट
कमेंट X