{"_id":"688afdde15f95556470dc1a1","slug":"terror-of-wild-elephants-in-guruvahi-sarpanchs-house-targeted-umaria-news-c-1-1-noi1225-3230784-2025-07-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Umaria News: गुरूवाही में जंगली हाथियों का आतंक, सरपंच के घर को बनाया निशाना, मकान तोड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Umaria News: गुरूवाही में जंगली हाथियों का आतंक, सरपंच के घर को बनाया निशाना, मकान तोड़ा
न्यूज डेस्क अमरउजाला उमरिया
Published by: उमरिया ब्यूरो
Updated Thu, 31 Jul 2025 06:06 PM IST
विज्ञापन
सार
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों ने आतंक मचा रखा है। इसी क्रम में गुरूवाही के सरपंच के मकान को हाथियों ने तोड़ दिया। घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
गुरूवाही में जंगली हाथियों का आतंक, सरपंच का घर बना निशाना
- फोटो : credit
विज्ञापन
विस्तार
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में फिर जंगली हाथियों का आतंक देखने को मिला है। इस बार हाथियों का निशाना ताला-पतौर सड़क मार्ग पर स्थित ग्राम गुरूवाही के सरपंच कृष्णपाल सिंह उर्फ पी. सिंह का घर बना। हाथियों के एक झुंड ने सरपंच के घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया और तोड़फोड़ कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। सरपंच सहित आसपास के रहवासियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और तत्काल वन विभाग और हाथी मित्र दल को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। हाथी मित्र दल और ग्रामीणों के सहयोग से हाथियों को किसी तरह जंगल की ओर खदेड़ा गया। गनीमत रही कि इस दौरान किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई, लेकिन घर में काफी नुकसान हुआ है।
ये भी पढ़ें-हाई स्कूल बस्ती के पास बाघ की दस्तक से दहशत, लोगों ने घूमते देखा
स्थानीय लोगों ने बताया कि हाथियों का यह झुंड पिछले कई दिनों से क्षेत्र में सक्रिय है। रात के समय ये जंगली हाथी अक्सर गांवों की ओर आ जाते हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। हाथियों के झुंड ने सरपंच के घर के अलावा खेतों में भी नुकसान पहुंचाया है। हालांकि वन विभाग ने नुकसान का आंकलन शुरू कर दिया है।
वन अधिकारियों ने बताया कि इस समय बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगलों में करीब 70 से 80 जंगली हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है। ये झुंड झारखंड और छत्तीसगढ़ की सीमा से होकर मध्यप्रदेश में प्रवेश कर चुका है और अक्सर गांवों की ओर निकल आता है। इससे पहले भी आसपास के गांवों में हाथियों के हमले की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और हाथियों के दिखाई देने पर तुरंत विभाग को सूचना दें। साथ ही, रात के समय खेतों में न रुकें और जानवरों को सुरक्षित स्थानों पर रखें। विभाग द्वारा हाथियों की निगरानी के लिए गश्त बढ़ा दी गई है और हाथी मित्र दलों को भी अलर्ट पर रखा गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि हाथियों की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए सुरक्षा के ठोस उपाय किए जाएं और प्रभावित परिवारों को शीघ्र मुआवजा प्रदान किया जाए।
Trending Videos
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। सरपंच सहित आसपास के रहवासियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और तत्काल वन विभाग और हाथी मित्र दल को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। हाथी मित्र दल और ग्रामीणों के सहयोग से हाथियों को किसी तरह जंगल की ओर खदेड़ा गया। गनीमत रही कि इस दौरान किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई, लेकिन घर में काफी नुकसान हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें-हाई स्कूल बस्ती के पास बाघ की दस्तक से दहशत, लोगों ने घूमते देखा
स्थानीय लोगों ने बताया कि हाथियों का यह झुंड पिछले कई दिनों से क्षेत्र में सक्रिय है। रात के समय ये जंगली हाथी अक्सर गांवों की ओर आ जाते हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। हाथियों के झुंड ने सरपंच के घर के अलावा खेतों में भी नुकसान पहुंचाया है। हालांकि वन विभाग ने नुकसान का आंकलन शुरू कर दिया है।
वन अधिकारियों ने बताया कि इस समय बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगलों में करीब 70 से 80 जंगली हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है। ये झुंड झारखंड और छत्तीसगढ़ की सीमा से होकर मध्यप्रदेश में प्रवेश कर चुका है और अक्सर गांवों की ओर निकल आता है। इससे पहले भी आसपास के गांवों में हाथियों के हमले की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और हाथियों के दिखाई देने पर तुरंत विभाग को सूचना दें। साथ ही, रात के समय खेतों में न रुकें और जानवरों को सुरक्षित स्थानों पर रखें। विभाग द्वारा हाथियों की निगरानी के लिए गश्त बढ़ा दी गई है और हाथी मित्र दलों को भी अलर्ट पर रखा गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि हाथियों की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए सुरक्षा के ठोस उपाय किए जाएं और प्रभावित परिवारों को शीघ्र मुआवजा प्रदान किया जाए।

कमेंट
कमेंट X