सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Union Minister Gajendra Singh Shekhawat described the Union Budget as a vision document for the government

Union Budget: केंद्रीय बजट सरकार के लिए विजन डॉक्यूमेंट है, केंद्रीय मंत्री शेखावत ने बांधे तारीफों के पुल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मध्य प्रदेश Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Sun, 05 Feb 2023 08:40 PM IST
सार

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के इस पहले बजट के जरिए सरकार की ओर से देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने और विकसित अर्थव्यवस्था की ओर ले जाने की आधारशिला रखी गई है। उन्होंने केंद्रीय बजट को सामाजिक समरसता का संदेश देने वाला बताया।

विज्ञापन
Union Minister Gajendra Singh Shekhawat described the Union Budget as a vision document for the government
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और बीजेपी के अन्य नेता - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले आठ सालों के बजट में सामान्य व्यक्ति के जीवन को बदलने की जन हितैषी योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया गया है। केंद्र सरकार का आम बजट एक साल का विजन डॉक्यूमेंट है। आजादी के अमृत महोत्सव के इस पहले बजट के जरिए सरकार की ओर से देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने और विकसित अर्थव्यवस्था की ओर ले जाने की आधारशिला रखी गई है। केंद्रीय बजट सामाजिक समरसता का संदेश देने वाला है। शेखावत रविवार को भोपाल में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।

Trending Videos


‘अर्थव्यवस्था का नए प्रतिमान अर्जित करना कुशल वित्तीय प्रबंधन का परिणाम’
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण विश्व के सभी देशों की अर्थव्यवस्था छिन्नभिन्न हो गई थी। ऐसे विपरीत समय में भी भारत की अर्थव्यवस्था को एक नए प्रतिमान अर्जित करना निश्चित तौर पर मोदी सरकार के कुशल वित्तीय प्रबंधन और देश को नई दिशा में ले जाने के प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए बजट में 10 लाख करोड़ रुपये का इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश करने का निर्णय लिया है। साथ ही आयकर में छूट की सीमा पांच लाख से बढ़ा सात लाख की गई है। 10 लाख करोड़ के निवेश से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि बीते सालों में मध्य वर्गीय जीवन को बदलने के लिए जो सुविधाएं दी गईं, उसके सकारात्मक परिणाम आज दिखाई देने लगे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


‘गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना में की गई 66 प्रतिशत की वृद्धि’
शेखावत ने कहा कि साल 2013-14 में जो रेल बजट 63 हजार करोड़ रुपये होता था, उसे इस साल दो लाख 40 हजार रुपये कर दिया गया है। रेल बजट की वृद्धि से निर्यात की संभावनाओं को और अधिक बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना में 66 प्रतिशत की वृद्धि कर 79 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान इस बजट में किया गया है। साथ ही किसानों का भी इस बजट में खासा ध्यान रखा गया है। इस बजट में कृषि ऋण के लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया गया है, जिससे गैर कृषि क्षेत्र पशुपालन, डेयरी, मधुमक्खी पालन व मत्स्य पालन को बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि आज भारत विश्व में मोटे अनाज का सबसे बड़ा उत्पादक देश है। साथ ही सबसे अधिक प्रकार के मिलेट का उत्पादन करने वाला दूसरा निर्यातक देश भी है। मिलेट उत्पादन को और अधिक बढ़ावा मिले, इसके लिए बजट के अंतर्गत हैदराबाद में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मिलेट रिसर्च की स्थापना का प्रावधान किया गया है।

‘40 स्किल सेंटर होंगे स्थापित, युवाओं का होगा कौशल विकास’
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश के युवाओं को रोजगार के और अधिक अवसर मिलें, इसके लिए युवाओं को प्रशिक्षित कर भारत और दूसरे देशों की आवश्यकता की प्रतिपूर्ति के लिए देश भर में 40 स्किल सेंटर स्थापित किए जाएंगे। साथ ही पारंपरिक रूप से जो व्यक्ति हस्तशिल्प का निर्माण करते हैं, उन्हें संबल व प्रशिक्षण देने के लिए बजट में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की घोषणा की गई है।

उन्होंने कहा कि आज भारत विश्व का सबसे बड़ा तीसरा स्टार्टअप ईको सिस्टम बना है। प्रधानमंत्री मोदी के प्रोत्साहन के कारण भारत में स्टार्टअप की संख्या 90 हजार को पार कर चुकी है। साथ ही 106 से अधिक यूनिकार्न बन चुके हैं। उनमें पिछले वर्ष में तीन लाख करोड़ से अधिक का निवेश हुआ है। इस बजट में स्टार्टअप को अधिक जगह प्रदान करने के लिए पंजीयन में छूट को एक साल बढ़ाया गया है। साथ ही एग्रीकल्चर के क्षेत्र में नए स्टार्टअप कैसे बढ़े, फूड प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग को किस प्रकार से प्रमोट किया जाए, इसके लिए भी बजट में एग्री स्टार्टअप फंड बनाने का प्रावधान किया गया है।

‘विकसित भारत का लक्ष्य प्राप्त करने में मील का पत्थर साबित होगा बजट’
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था एवं ग्रीन इकॉनोमी को सुदृढ़ करने, भारत के भविष्य के लिए युवाओं को तैयार करने, कृषि व्यवस्था को विकसित व निर्यातक बनाने, युवाओं की कौशल क्षमता को बढ़ाने एवं विकसित भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार करने के साथ ही सभी दिशाओं में समन्वित प्रयास करके समस्पर्शी बजट पीएम मोदी के नेतृत्व में लाया गया है। उन्होंने कहा कि इस बजट को पूरे देश में सभी वर्गों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। साथ ही आर्थिक जगत में काम करने वाले विशेषज्ञों एवं विश्लेषण करने वाली विश्व की संस्थाओं ने भी आम बजट की सराहना की है।

शेखावत ने कहा कि यह बजट विकसित भारत की आधारशिला रखने वाला बजट है। जब 25 वर्ष बाद भारत आजादी का शताब्दी वर्ष मनाएगा तब तक भारत विकसित भारत बनेगा, इस लक्ष्य को प्राप्त करने में यह बजट मील का पत्थर साबित होगा।

पत्रकार वार्ता के दौरान पार्टी के प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेंद्र शर्मा, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी नरेंद्र शिवाजी पटेल, जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी, भोपाल नगरनिगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, विकास बोंदरिया, जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र गुप्ता मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed