{"_id":"68e547cde7531a949406b187","slug":"sons-murder-their-mother-vidisha-police-launch-investigation-case-linked-to-land-dispute-2025-10-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Vidisha News: कलयुगी बेटों ने की मां की हत्या,कुल्हाड़ी से शरीर पर किए कई वार; दो बेटों सहित आठ पर केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Vidisha News: कलयुगी बेटों ने की मां की हत्या,कुल्हाड़ी से शरीर पर किए कई वार; दो बेटों सहित आठ पर केस दर्ज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, विदिशा
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Tue, 07 Oct 2025 10:33 PM IST
विज्ञापन
सार
MP Crime News : विदिशा में जमीन विवाद के चलते दो बेटों ने अपनी 75 साल की मां की नृशंस हत्या कर दी। वारदात में मां के शरीर पर कुल्हाड़ी से कई वार किए गए, जिससे वह मौके पर ही घायल हो गई। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि चार अभी फरार हैं।
पुलिस ने मामले पर लिया संज्ञान, कार्रवाई की शुरू।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
विदिशा में जमीनी विवाद को लेकर कलयुगी बेटों ने अपनी ही मां की नृशंस हत्या कर दी। 75 साल की मानबाई को उसके दो सगे बेटों महाराज सिंह और रामप्रसाद ने अन्य साथियों के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से वार कर मार डाला। वारदात इतनी भयावह थी कि मृतका का पूरा शरीर छलनी हो गया। पुलिस ने पूरे मामले में आठ लोगों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। इस बीच चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि चार अभी भी फरार हैं।
विवाद ने बीती रात खूनी रूप ले लिया
जानकारी के अनुसार, मृतका मानबाई अपने छोटे बेटे बलवंत चिढ़ार के साथ रहती थीं। परिवार में 15 बीघा जमीन को लेकर विवाद लंबे समय से चल रहा था। छोटे बेटे और मां के कब्जे में रहने वाली जमीन के हिस्से की मांग अन्य बेटों ने की थी। इसी विवाद ने बीती रात खूनी रूप ले लिया।
ये भी पढ़ें- Cough Syrup: भोपाल के दवा बाजार में FDA का छापा,प्रतिबंधित कफ सिरप रेस्पिफ्रेस डी और ANF की 80 बॉटल्स की जब्त
हत्या से खौफ का माहौल
घटना के बाद गांव में खौफ का माहौल है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और पोस्टमार्टम कर शव छोटे बेटे को सौंप दिया। त्योंदा थाना प्रभारी और एसडीओपी भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
Trending Videos
विवाद ने बीती रात खूनी रूप ले लिया
जानकारी के अनुसार, मृतका मानबाई अपने छोटे बेटे बलवंत चिढ़ार के साथ रहती थीं। परिवार में 15 बीघा जमीन को लेकर विवाद लंबे समय से चल रहा था। छोटे बेटे और मां के कब्जे में रहने वाली जमीन के हिस्से की मांग अन्य बेटों ने की थी। इसी विवाद ने बीती रात खूनी रूप ले लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Cough Syrup: भोपाल के दवा बाजार में FDA का छापा,प्रतिबंधित कफ सिरप रेस्पिफ्रेस डी और ANF की 80 बॉटल्स की जब्त
हत्या से खौफ का माहौल
घटना के बाद गांव में खौफ का माहौल है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और पोस्टमार्टम कर शव छोटे बेटे को सौंप दिया। त्योंदा थाना प्रभारी और एसडीओपी भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

कमेंट
कमेंट X