{"_id":"65f7732f220ad57fbc05d064","slug":"jharkhand-ruckus-two-centres-over-paper-leak-allegation-jpsc-prelims-govt-rejects-claim-2024-03-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand: जेपीएससी प्रीलिम्स में पेपर लीक के आरोप को लेकर दो केंद्रों पर हंगामा, सरकार ने दावा खारिज किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand: जेपीएससी प्रीलिम्स में पेपर लीक के आरोप को लेकर दो केंद्रों पर हंगामा, सरकार ने दावा खारिज किया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चतरा/जामताड़ा
Published by: यशोधन शर्मा
Updated Mon, 18 Mar 2024 04:18 AM IST
विज्ञापन
सार
परीक्षा के नोडल अधिकारी अपर समाहर्ता अरविंद कुमार ने कहा कि पेपर लीक के आरोप निराधार हैं। उन्होंने कहा कि एक परीक्षा हॉल में लगभग एक दर्जन अभ्यर्थी हंगामा कर रहे थे तो वहीं केंद्र के आठ अन्य हॉलों में यह शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा था।

जेपीएससी : झारखंड लोक सेवा आयोग
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड में नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थियों ने चतरा और जामताड़ा में जमकर हंगामा किया। उन्होंने झारखंड लोक सेवा आयोग (पीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने का आरोप लगाया है। हालांकि, सरकार ने आरोपों को खारिज किया औऱ कहा कि आयोग की प्रारंभिक परीक्षा नियमों के मुताबिक आयोजित की गई।

Trending Videos
दरअसल, चतरा के उपेन्द्रनाथ वर्मा इंटर कॉलेज में परीक्षा देने आये अभ्यर्थियों के एक वर्ग ने आरोप लगाया कि प्राचार्य कार्यालय में निर्धारित समय से पहले प्रश्नपत्र की सील तोड़ दी गयी। उन्होंने प्रश्नपत्र लीक होने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। घटना की जानकारी मिलने पर उपायुक्त रमेश घोलप और पुलिस अधीक्षक (एसपी) विकास पांडे परीक्षा केंद्र पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
परीक्षा के नोडल अधिकारी अपर समाहर्ता अरविंद कुमार ने कहा कि पेपर लीक के आरोप निराधार हैं। उन्होंने कहा कि एक परीक्षा हॉल में लगभग एक दर्जन अभ्यर्थी हंगामा कर रहे थे तो वहीं केंद्र के आठ अन्य हॉलों में यह शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा था।
जामताड़ा के मिहिजाम में जेजेएस कॉलेज में भी अभ्यर्थियों के एक वर्ग ने पेपर लीक का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। उन्होंने दावा किया कि सामान्य अध्ययन का प्रश्नपत्र परीक्षा हॉल में पहुंचने से पहले ही खोल दिया गया था।
एक कथित वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें छात्र परीक्षा हॉल के बाहर पेपर लिखते नजर आ रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद उपायुक्त कुमुद सहाय और अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने केंद्र का दौरा किया।
अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने कहा कि पेपर लीक की कोई संभावना नहीं है, लेकिन आरोपों की जांच की जाएगी। वायरल वीडियो की जांच के लिए जामताड़ा प्रशासन ने विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। वहीं, जेपीएससी परीक्षा नियंत्रक असीम किस्पोट्टा ने कहा कि उन्हें अभी तक जिलों से इस संबंध में कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।
विपक्ष के नेता ने मांगी विस्तृत जानकारी
इधर, विपक्ष के नेता अमर बाउरी ने रविवार को छात्रों के आरोपों की विस्तृत जांच की मांग की। आजसू पार्टी प्रमुख सुदेश महतो ने पेपर लीक के आरोप को गंभीर और चिंताजनक बताया।
झारखंड राज्य छात्र संघ (जेएसएसयू) ने प्रीलिम्स रद्द करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जेएसएसयू नेता देवेंद्र महतो ने कहा, परीक्षा 252 पदों के लिए आयोजित की जा रही है और लगभग 3.5 लाख छात्र प्रीलिम्स के लिए उपस्थित हुए, जो दो बैठकों में आयोजित की गई थी। दुर्भाग्य से, यह पहली बैठक से ही विवाद में आ गया। हम परीक्षा रद्द करने की मांग करते हैं।' क्योंकि जनवरी में, कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) परीक्षा रद्द कर दी गई थी।