{"_id":"41c78ad08924c607a726a10a695f4246","slug":"seat-allotments-will-start-after-june","type":"story","status":"publish","title_hn":"IPU: बीटेक में सीट अलॉटमेंट जून के अंत तक","category":{"title":"Campus Archives","title_hn":"कैंपस आर्काइव","slug":"campus-archives"}}
IPU: बीटेक में सीट अलॉटमेंट जून के अंत तक
ब्यूरो/अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Thu, 12 Jun 2014 12:47 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
आईपी यूनिवर्सिटी में बीटेक रेगलुर प्रोग्राम में सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया जून के अंत तक शुरू होगी। एआईसीटीई से सीट और कोर्सेज का अप्रूवल नहीं मिलने की वजह से विश्वविद्यालय प्रबंधन ने ऑनलाइन काउंसलिंग के तहत सीट अलॉटमेंट शेड्यूल को आगे बढ़ा दिया है।
Trending Videos
अब एक जुलाई से शुरू होने जा रही ज्वाइंट काउंसलिंग के आसपास ही छात्रों को सीटें अलॉट की जाएंगी।
एडमिशन रजिस्ट्रार ब्रिगेडियर पीके उपमन्यु के मुताबिक, विश्वविद्यालय की ओर से 5 से 11 जून तक काउंसलिंग दाखिला फीस जमा करने और 5 से 15 जून तक काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन का शेड्यूल जारी किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि अब छात्रों को कोर्स विकल्प भरने और सीट अलॉटमेंट के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
सूत्रों के मुताबिक, विश्वविद्यालय के पास अभी तक बीटेक प्रोग्राम में कोर्स समेत सीट की ब्यौरा नहीं मिला है। जब तक कॉलेजों की मान्यता पर अप्रुवल की सूचना जारी नहीं होगी, तब तक किसी भी कॉलेज में सीटें अलॉट नहीं हो सकती।
अहम है कि एक जुलाई को बीटेक प्रोग्राम में तीन विश्वविद्यालय ज्वाइंट काउंसलिंग से दाखिला देने जा रहे हैं। आईपीयू प्रबंधन भी अब ज्वाइंट काउंसलिंग के साथ सीट अलॉटमेंट करने की बात कह रहा है।