{"_id":"5bc583ddbdec2269796a8b7d","slug":"hpu-semester-end-examination-of-the-ug-degree-course-will-begin-on-october-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"इस दिन से होंगी यूजी परीक्षाएं, विवि ने बनाए 154 केंद्र","category":{"title":"Campus Archives","title_hn":"कैंपस आर्काइव","slug":"campus-archives"}}
इस दिन से होंगी यूजी परीक्षाएं, विवि ने बनाए 154 केंद्र
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिमला
Updated Tue, 16 Oct 2018 11:53 AM IST
विज्ञापन

प्रदेश विश्वविद्यालय की यूजी डिग्री कोर्स बीए, बीएससी और बी-कॉम की सेमेस्टर अंत परीक्षाएं बीस अक्तूबर से शुरू होगी। जो 19 नवंबर तक चलेगी। विश्वविद्यालय ने परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा प्रदेश भर में स्थापित किए जाने वाले 154 परीक्षा केंद्रों में होगी।
विज्ञापन

Trending Videos
इसमें एक लाख से अधिक छात्र छात्राएं रेगुलर और रि-अपीयर परीक्षा देंगे। जिन छात्र छात्राओं ने परीक्षा फार्म भरें है, वे अपने लाग इन आईडी के माध्यम से समय रहते अपने परीक्षा रोलनंबर डाउनलोड कर सकते है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने कहा कि परीक्षा का शेड्यूल (डेटशीट) जारी कर दी है। इसे छात्र विवि की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं। उन्हाेंने कहा कि सभी कॉलेज प्राचार्यों को यूजी डिग्री कोर्स की इस सेमेस्टर परीक्षा के लिए परीक्षा फार्म की जल्द से जल्द वेरिफिकेशन करने को कहा गया है।
वेरिफाई किए गए फार्म ही ऑनलाइन अपलोड किए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि यदि किसी कॉलेज के छात्र छात्राओं के रोलनंबर जारी न हो पाएं तो प्राचार्य iumshpu@gmail.com पर ई मेल के माध्यम से समस्या भेज सकते है।
ईआरपी के विशेषज्ञ समस्या का निपटारा करेंगे। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि ई मेल की प्रति सीओई एचपीयू की ई मेल coehpu@gmail.com पर भी भेजें।