जेएनपीजी में इस बार भी दाखिले मेरिट से
- बीबीए और बीपीएड पाठ्यक्रमों में दाखिले पिछले साल की तरह प्रवेश परीक्षा के आधार पर
- इस साल भी आवेदन फॉर्म के नहीं बढ़ाए गए मूल्य
- कॉलेज के खिलाड़ी स्टूडेंट्स को सम्मानित करने का किया गया फैसला

विस्तार
श्री जयनारायण पीजी कॉलेज स्नातक और परास्नातक कक्षाओं में दाखिले इस बार भी मेरिट के आधार पर ही होंगे। प्रबंध समिति की रविवार को हुई बैठक में प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिले करने के प्रस्ताव पर सहमति नहीं बन सकी।

हालांकि बीबीए और बीपीएड पाठ्यक्रमों में दाखिले पिछले साल की तरह प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही होंगे। आवेदन फॉर्म की फीस भी पिछले साल की तरह छह सौ रुपये ही होगी। कॉलेज में एडमिशन प्रक्रिया एक अप्रैल से 25 जून के बीच चलेगी। विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।
कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसडी शर्मा ने बताया कि बैठक में दाखिले प्रवेश परीक्षा के आधार पर करने की चर्चा हुई लेकिन बाद में सहमति नहीं बन सकी। ऐसे में बीबीए और बीपीएड को छोड़कर बाकी पाठ्यक्रमों में दाखिले मेरिट के आधार पर ही किए जाएंगे।
स्थापना दिवस में हर साल मेधावी स्टूडेंट्स होते हैं सम्मानित

स्टूडेंट्स की सुविधा को देखते इस साल भी आवेदन फॉर्म के मूल्य नहीं बढ़ाए गए। कॉलेज में पिछले छह साल से आवेदन फॉर्म का मूल्य छह सौ रुपये है। महाविद्यालय में बीए, बीकॉम, बीएससी, एलएलबी, बीपीएड, बीबीए के साथ ही एमए और एमकॉम पाठ्यक्रमों में दाखिले होने हैं।
प्रबंध समिति की बैठक में कॉलेज के खिलाड़ी स्टूडेंट्स को सम्मानित करने का फैसला किया गया है। कॉलेज के स्थापना दिवस में हर साल मेधावी स्टूडेंट्स को सम्मानित किया जाता है।
प्रिंसिपल ने बताया कि इस साल से राष्ट्रीय या प्रदेश स्तर पर किसी खेल में भाग लेने वाले कॉलेज के स्टूडेंट्स को सम्मानित किया जाएगा। स्टूडेंट्स को प्राइजमनी भी दी जाएगी।