सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   admission in jnpg college on merit bases

जेएनपीजी में इस बार भी दाखिले मेरिट से

ब्यूरो/अमरउजाला, लखनऊ Updated Mon, 28 Mar 2016 02:08 PM IST
विज्ञापन
सार

  • बीबीए और बीपीएड पाठ्यक्रमों में दाखिले पिछले साल की तरह प्रवेश परीक्षा के आधार पर
  • इस साल भी आवेदन फॉर्म के नहीं बढ़ाए गए मूल्य
  • कॉलेज के खिलाड़ी स्टूडेंट्स को सम्मानित करने का किया गया फैसला

admission in jnpg college on merit bases
मेरिट के आधार पर होंगे दाखिले - फोटो : Demo pic

विस्तार
Follow Us

श्री जयनारायण पीजी कॉलेज स्नातक और परास्नातक कक्षाओं में दाखिले इस बार भी मेरिट के आधार पर ही होंगे। प्रबंध समिति की रविवार को हुई बैठक में प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिले करने के प्रस्ताव पर सहमति नहीं बन सकी।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


हालांकि बीबीए और बीपीएड पाठ्यक्रमों में दाखिले पिछले साल की तरह प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही होंगे। आवेदन फॉर्म की फीस भी पिछले साल की तरह छह सौ रुपये ही होगी। कॉलेज में एडमिशन प्रक्रिया एक अप्रैल से 25 जून के बीच चलेगी। विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसडी शर्मा ने बताया कि बैठक में दाखिले प्रवेश परीक्षा के आधार पर करने की चर्चा हुई लेकिन बाद में सहमति नहीं बन सकी। ऐसे में बीबीए और बीपीएड को छोड़कर बाकी पाठ्यक्रमों में दाखिले मेरिट के आधार पर ही किए जाएंगे। 

स्थापना दिवस में हर साल मेधावी स्टूडेंट्स होते हैं सम्मानित

admission in jnpg college on merit bases
मेरिट के आधार पर होंगे दाखिले - फोटो : Demo Pic

स्टूडेंट्स की सुविधा को देखते इस साल भी आवेदन फॉर्म के मूल्य नहीं बढ़ाए गए। कॉलेज में पिछले छह साल से आवेदन फॉर्म का मूल्य छह सौ रुपये है। महाविद्यालय में बीए, बीकॉम, बीएससी, एलएलबी, बीपीएड, बीबीए के साथ ही एमए और एमकॉम पाठ्यक्रमों में दाखिले होने हैं।
 

प्रबंध समिति की बैठक में कॉलेज के खिलाड़ी स्टूडेंट्स को सम्मानित करने का फैसला किया गया है। कॉलेज के स्थापना दिवस में हर साल मेधावी स्टूडेंट्स को सम्मानित किया जाता है।


प्रिंसिपल ने बताया कि इस साल से राष्ट्रीय या प्रदेश स्तर पर किसी खेल में भाग लेने वाले कॉलेज के स्टूडेंट्स को सम्मानित किया जाएगा। स्टूडेंट्स को प्राइजमनी भी दी जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed