सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Shimla News ›   himachal ten player will be auctioned in ipl 2018

आईपीएल के 11वें संस्करण में नीलाम होंगे हिमाचल के ये 10 क्रिकेटर

ओम प्रकाश, अमर उजाला, शिमला Updated Thu, 25 Jan 2018 10:13 AM IST
विज्ञापन
himachal ten player will be auctioned in ipl 2018
आईपीएल के 11वें संस्करण के लिए होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी में हिमाचल के 10 क्रिकेटरों की बोली भी लगेगी। 27 और 28 जनवरी को होने वाली आईपीएल नीलामी के इतिहास में पहली बार हिमाचल के इतने क्रिकेटर शामिल हो रहे हैं। 
विज्ञापन
loader
Trending Videos


27 और 28 जनवरी को बंगलूरू में कुल 578 खिलाड़ियों नीलाम होंगे। इसमें भारत के 360 खिलाड़ी शामिल हैं। भारतीय टीम के सदस्य रह चुके ऋषि धवन के अलावा इस बार प्रशांत चोपड़ा, पारस डोगरा, अंकुश बैंस, गुरविंद्र सिंह, निखिल गांगटा, पंकज जसवाल, मयंक डागर, विपुल शर्मा और सुमित वर्मा भी 360 भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

 

अब तक हर सीजन खेले हैं मंडी के ऋषि धवन

himachal ten player will be auctioned in ipl 2018

रणजी ट्रॉफी सीजन में इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। प्रशांत चोपड़ा ने तिहरा शतक जड़ा है। इसके अलावा निखिल गांगटा भी इस सीजन तीन शतक जड़ चुके हैं। 

गुरविंद्र सिंह ने गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है। विपुल, डागर, बैंस, डोगरा, पंकज और सुमित की दावेदारी भी मजबूत है। ऋषि धवन का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा है। 

हिमाचल के पहले आईपीएल खिलाड़ी मंडी के ऋषि धवन की अब तक के दस संस्करणों में बोली लगी है। पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइर्ड्स ने
इन्हें तीस लाख में खरीदा।

गुरविंद्र, सुमित, डागर, पंकज नए चेहरे

himachal ten player will be auctioned in ipl 2018

इसके अलावा धवन किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस की टीम से भी आईपीएल में खेल चुके हैं। आईपीएल की नीलामी में शामिल हिमाचल के दस में पांच चेहरे इस बार नए हैं।

इन खिलाड़ियों पर पहली बार बोली लगेगी। गुरविंद्र, सुमित वर्मा, मयंक डागर, पंकज जसवाल पर पहली बार बोली लगेगी। इस सीजन रणजी ट्रॉफी में इन खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी को इन खिलाड़ियों पर भी नजर रह सकती है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed