सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   News Archives ›   Lifestyle Archives ›   muscles building food

डोले बनाना चाहते हैं तो मदद करेंगी ये 7 डाइट

Updated Fri, 14 Feb 2014 10:10 AM IST
विज्ञापन
muscles building food
विज्ञापन

सलमान खान जैसे डोले अगर आप भी चाहते हैं तो सिर्फ कसरत से काम नहीं चलेगा। मसल्स के लिए शरीर को ढेर सारे प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट की जरूरत पड़ती है जो कसरत से होने वाले कैलोरी लॉस को भरते हैं और मसल्स बनाने में मदद करते हैं।

loader
Trending Videos


ऐसे में अगर आप अपनी डाइट में ये 7 चीजें शामिल करेंगे तो यकीनन डोले बनाने में आपको आसानी होगी।

अंडा

muscles building food

अंडे में अच्छी मात्रा में प्रोटीन और ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है जो मसल्स बनाने में मदद करता है। पीली जर्दी में मौजूद कोलेस्ट्रॉल शरीर में स्टेरॉयड हार्मोन बढ़ाता है जिससे मसल्स अच्छी तरह बनती हैं।


विज्ञापन
विज्ञापन

मेवा

muscles building food

एक मुट्ठी काजू और बादाम में 150 से 170 कैलोरी मिलती हैं। इनमें प्रोटीन, फाइबर और फैट्स का बेहतरीन बैलेंस है जो आपको सेहतमंद तरीके से मसल्स बनाने के लिए जरूरी है।

प्रोटीन शेक

muscles building food

प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट युक्त सप्लीमेंट्स का शेक मसल्स बनाने और हेवी एक्सरसाइज करने वालों के लिए जरूरी है। इससे शरीर न सिर्फ ऊर्जा मिलती है बल्कि मसल्स के निर्माण के लिए प्रोटीन को तोड़ने में आसानी होती है।

पनीर

muscles building food

पनीर में अमीनो एसिड, प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट अच्छी मात्रा में होते हैं जो मसल्स बनाने में सहायक हैं। इसके अलावा, पनीर में गुड बैक्टीरिया भी होता है जो प्रोटीन को तोड़ने में मदद करता है।

काबुली चना

muscles building food

काबुली चना कार्बोहाइड्रेट का अच्छा स्रोत है। इसके अलावा, इसमें फाइबर भी अच्छी मात्रा में हैं। इसके सेवन से भी मसल्स अच्छी तरह बनते हैं।

चिकन

muscles building food

चिकन ब्रेस्ट में प्रोटीन अच्छी मात्रा में होता है जो मसल्स के निर्माण के लिए बेहद जरूरी है। डोले की चाहत रखते हैं और मांसाहार लेते हैं तो इससे बेहतर कोई विकल्प नहीं है।

मछली

muscles building food

सालमन मछली के सेवन से भी मसल्स बनाने में मदद मिलती है। इसमें प्रोटीन और ओमेगा 3 फैटी एसिड अच्छी मात्रा में होते हैं जिससे शरीर की अनाबॉलिक रेट बढ़ती है और मसल्स का निर्माण तेजी से होता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed