सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   News Archives ›   Lifestyle Archives ›   stress relief with acupressure massage

तनाव को तुरंत गायब कर देगी ये आसान मसाज

नई दिल्ली/इंटरनेट डेस्क Updated Thu, 18 Jul 2013 07:29 AM IST
विज्ञापन
stress relief with acupressure massage
विज्ञापन

दिन भर ऑफिस में काम और तनाव के बाद शाम तक सारी ऊर्जा कहां छूमंतर हो जाती है, पता ही नहीं चलता। ऐसे में दफ्तर की थकान और तनाव को दूर करने के लिए एक्यूप्रेशर मसाज आपके लिए सहायक हो सकती है।



जानिए शरीर के कौन से ऐसे अंग हैं जो तनाव से राहत के लिए एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स का काम करते हैं और इन पर मसाज करके आप तरोताजा महसूस कर सकते हैं।stress
विज्ञापन
विज्ञापन


कंधों पर
कंधों के बिल्कुल केंद्र में अपनी तीन उंगलियों से टटोलें और हड्डियों पर दबाव दें। करीब 20 सेकंड तक इस भाग पर तेज दबाव दें और फिर छोड़ दें।

सिर पर

सिर के पिछले भाग पर उंगलियां रखें। अब गर्दन और सिर के ज्वाइंट पर उंगलियों से 20 सेकंड तक दबाव बनाएं। इसके बाद कनपट्टी से लेकर माथे के केंद्र तक के प्वाइंट्स पर उंगलियों से दबाव बनाएं।

गर्दन पर
गर्दन पर मसाज के लिए कनपटी से लेकर गर्दन के केंद्र तक उंगलियों से 20 सेकंड तक दबाव बनाते रहें। फिर गर्दन के निचले हिस्से में प्वाइंट्स पर उंगलियों से 20 सेकंड तक दबाव बनाएं।

चेहरे पर

आंखों के ऊपर दोनों भौंहों के बीच का प्वाइंट सिरदर्द और थकान से आराम में फायदेमंद है। इस पर उंगलियों से कम से कम 20 बार दबाव बनाएं।

आप दफ्तर में बैठे-बैठे भी इन अंगों के एक्यूप्रशर प्वाइंट्स पर आराम से मसाज कर सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed