{"_id":"98fea472-092d-11e2-a185-d4ae52ba91ad","slug":"19-people-killed-as-private-aircraft-crashes-in-nepal","type":"story","status":"publish","title_hn":"नेपाल में विमान दुर्घटना, 19 की मौत","category":{"title":"Other Archives","title_hn":"अन्य आर्काइव","slug":"other-archives"}}
नेपाल में विमान दुर्घटना, 19 की मौत
बीबीसी हिंदी
Updated Fri, 28 Sep 2012 11:00 AM IST
विज्ञापन


पुलिस उप महानिरीक्षक बिनोद सिंह ने बीबीसी के साथ बातचीत में इसकी पुष्टि की है कि मारे गए लोगों में सात ब्रिटेन के और पांच चीन के हैं। सात लोग नेपाल के हैं, जिनमें से तीन चालक दल के सदस्य हैं।
बिनोद सिंह का कहना है कि सीता एयर के इस डोर्नियर विमान ने राजधानी काठमांडू से लुकला के लिए उड़ान भरी थी और दो मिनट के भीतर ही विमान में आग लग गई।
उन्होंने बताया, ''ऐसा प्रतीत होता है कि पायलट ने विमान को नदी किनारे सुरक्षित तरीके से उतारने की कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्यवश विमान में आग लग गई।''
इस विमान में 16 यात्री और चालक दल के तीन सदस्य सवार थे। लुकला पूर्वोत्तर नेपाल का एक छोटा सा शहर है. ये विमान मनोहरा नदी के किनारे दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरा है।
ये दुर्घटना स्थानीय समय के मुताबिक सुबह साढ़े छह बजे हुई। नेपाल में छोटे विमान अक्सर दुर्घटना का शिकार होते हैं। इससे पहले 15 मई को नेपाल के उत्तरी इलाके में एक विमान हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें 15 लोग मारे गए थे।
विज्ञापन
Trending Videos
बिनोद सिंह का कहना है कि सीता एयर के इस डोर्नियर विमान ने राजधानी काठमांडू से लुकला के लिए उड़ान भरी थी और दो मिनट के भीतर ही विमान में आग लग गई।
उन्होंने बताया, ''ऐसा प्रतीत होता है कि पायलट ने विमान को नदी किनारे सुरक्षित तरीके से उतारने की कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्यवश विमान में आग लग गई।''
इस विमान में 16 यात्री और चालक दल के तीन सदस्य सवार थे। लुकला पूर्वोत्तर नेपाल का एक छोटा सा शहर है. ये विमान मनोहरा नदी के किनारे दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये दुर्घटना स्थानीय समय के मुताबिक सुबह साढ़े छह बजे हुई। नेपाल में छोटे विमान अक्सर दुर्घटना का शिकार होते हैं। इससे पहले 15 मई को नेपाल के उत्तरी इलाके में एक विमान हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें 15 लोग मारे गए थे।