पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 10वीं किस्त के पैसे देशभर के किसानों के खाते में पहुंच चुके हैं। इसी महीने की शुरुआत में केंद्र सरकार ने करोड़ों किसानों को नए साल का तोहफा दिया है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 10वीं किस्त के 10.57 करोड़ से अधिक रुपये किसानों के खातों में पहुंच चुकी है। लेकिन देश में कुछ ऐसे भी किसान हैं जिनके खाते में अभी तक योजना के तहत पैसे नहीं आए हैं। अगर आपके भी खाते में पैसे नहीं आए हैं तो कई वजहें हो सकती हैं। जैसे आधार, अकाउंट में नाम और बैंक अकाउंट नंबर में किसी तरह की गलती। अगर इन्हीं गलतियों की वजह से पैसे नहीं आए हैं तो अगली किस्त भी आपको नहीं मिल पाएगी। हालांकि परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप ऑनलाइन पीएम किसान की वेबसाइट पर जाकर सही कर किसी भी गलती को सही कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे...