{"_id":"683f054e8b4d22d9190b9ad4","slug":"under-the-clean-plant-program-9-new-plants-will-be-set-up-across-the-country-agriculture-minister-emphasized-2025-06-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agriculture: क्लीन प्लांट प्रोग्राम के तहत देश में लगेंगे 9 नए प्लांट, कृषि मंत्री ने बागवानी पर दिया जोर","category":{"title":"Business","title_hn":"कारोबार","slug":"business"}}
Agriculture: क्लीन प्लांट प्रोग्राम के तहत देश में लगेंगे 9 नए प्लांट, कृषि मंत्री ने बागवानी पर दिया जोर
बिजनेस डेस्क, अमर उजाल, नई दिल्ली
Published by: रिया दुबे
Updated Tue, 03 Jun 2025 08:45 PM IST
विज्ञापन
सार
केंद्रीय कृषि मंत्री ने बागवानी क्षेत्रों को बढ़ावा देने पर जोर दिया है। उन्होंने बताया है कि क्लीन प्लांट प्रोग्राम के तहत देशभर में नौ प्लांट लगाए जाएंगे।

शिवराज सिंह चौहान
- फोटो : amarujala.com
विस्तार
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रति हेक्टेयर किसानों की आय बढ़ाने और बागवानी पर जोर दिया है। इसके लिए केंद्र सरकार बागवानी क्षेत्र को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने बताया कि क्लीन प्लांट प्रोग्राम के तहत अब महाराष्ट्र को भी इसमें शामिल किया जाएगा। चौहान ने कहा कि कृषि मंत्री का काम तब तक पूरा नहीं माना जाता जब तक वह किसानों के खेतों का दौरा नहीं करता। उन्होंने महाराष्ट्र में आयोजित देश के पहले अंतरराष्ट्रीय कृषि हैकाथॉन में भाग लिया।
विज्ञापन

Trending Videos
महाराष्ट्र में तीन सीपीपी प्लांट लगाए जाएंगे
चौहान ने कहा कि केंद्र क्लीन प्लांट प्रोग्राम (सीपीपी) शुरू कर रही है। इस योजना के तहत देश भर में नौ प्लांट स्थापित किए जाएंगे । इनमें से तीन प्लांट महाराष्ट्र में लगेंगे, जिसके लिए केंद्र 300 करोड़ रुपये खर्च करेगी। महाराष्ट्र में ये प्लांट पुणे, नागपुर और सोलापुर जिलों में लगाए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्लीन प्लांट प्रोग्राम का उद्देश्य
सीपीपी का उद्देश्य देश भर में फलों की फसलों की गुणवत्ता और उत्पादकता को बढ़ाना है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को उनकी भूमि के आकार की परवाह किए बिना उच्च गुणवत्ता वाली, वायरस मुक्त रोपण सामग्री तक पहुँच प्रदान करना है।
भारत को दुनिया की खाद्य टोकरी बनाने का लक्ष्य
कृषि मंत्री ने कहा कि हम सबको मिलकर 'विकसित कृषि संकल्प अभियान' को सफल बनाना है। केंद्र ने 29 मई को पखवाड़ा शुरू किया, जिसमें वैज्ञानिकों की मदद से कृषि क्षेत्र में बदलाव लाया जाएगा । इसका उद्देश्य भारत को "दुनिया की खाद्य टोकरी" बनाने में मदद करना है।