बिस्तर की चादर और तकिये का रंग आपके मन, सेहत और नींद को प्रभावित कर सकता है। आपका जीवन सुखमय हो इसके लिए बहुत जरूरी है कि जिस बिस्तर पर आप सोते हैं उसके तकिए और चादर के रंग का चुनाव आपकी राशि के अनुसार सही हो। इन सबके असंतुलित होने से झगड़ा, तनाव, स्वास्थ्य संबंधी जैसी परेशानियां पैदा हो सकती हैं। ज्योतिष की दृष्टि से देखें तो कई रंग हमारे लिए बहुत भाग्यशाली होते हैं तो वहीं कई रंग हमारे लिए परेशानी का कारण बनते हैं। यदि आप अपने बिस्तर पर राशि के अनुरूप उस रंग की चादर और तकिए का प्रयोग करेंगे तो यह आपके लिए शुभ रहेगा,साथ ही आपके जीवन में खुशियां दस्तक देंगी।
{"_id":"616ea54e987ab432f4197edf","slug":"according-to-astrology-colour-of-blanket-bring-prosperity-at-home","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Astrology: राशि अनुसार कैसा होना चाहिए आपके बिस्तर का रंग, सही रंग की चादर से खुलती है किस्मत","category":{"title":"Astrology","title_hn":"ज्योतिष","slug":"astrology"}}
Astrology: राशि अनुसार कैसा होना चाहिए आपके बिस्तर का रंग, सही रंग की चादर से खुलती है किस्मत
अनीता जैन ,वास्तुविद
Published by: विनोद शुक्ला
Updated Tue, 19 Oct 2021 04:31 PM IST
विज्ञापन
vastu tips
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
राशि
मेष एवं वृश्चिक राशि
इन दोनों राशियों के स्वामी मंगल हैं। अतः इन राशि के जातकों के लिए लाल,पीले,गुलाबी और केसरिया रंग की चादर और तकिए का इस्तेमाल करनाअच्छा रहेगा।आप इन रंगों में प्लेन अथवा प्रिंटेड चादर का प्रयोग कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको मानसिक शांति मिलेगी एवं पति-पत्नी के बीच संबंध भी मधुर बनेंगे।
इन दोनों राशियों के स्वामी मंगल हैं। अतः इन राशि के जातकों के लिए लाल,पीले,गुलाबी और केसरिया रंग की चादर और तकिए का इस्तेमाल करनाअच्छा रहेगा।आप इन रंगों में प्लेन अथवा प्रिंटेड चादर का प्रयोग कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको मानसिक शांति मिलेगी एवं पति-पत्नी के बीच संबंध भी मधुर बनेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
राशि
वृषभ एवं तुला राशि
इन दोनों राशियों के स्वामी शुक्र हैं। जन्म कुंडली में शुक्र ग्रह की प्रसन्नता के लिए इस राशि के जातकों को सफेद,हरा,फिरोजी या सिल्वर रंग की चादर-तकियों का प्रयोग करना लाभकारी होगा।हल्के रंग की चादर पर इन रंगों की कोई भी डिजाइन वाली चद्दर भी आप काम में ले सकते हैं।ऐसा करने से आपको गहरी नींद आएगी,आराम मिलेगा एवं साथ ही अपने कार्यक्षेत्र में सफलता भी मिलेगी।
इन दोनों राशियों के स्वामी शुक्र हैं। जन्म कुंडली में शुक्र ग्रह की प्रसन्नता के लिए इस राशि के जातकों को सफेद,हरा,फिरोजी या सिल्वर रंग की चादर-तकियों का प्रयोग करना लाभकारी होगा।हल्के रंग की चादर पर इन रंगों की कोई भी डिजाइन वाली चद्दर भी आप काम में ले सकते हैं।ऐसा करने से आपको गहरी नींद आएगी,आराम मिलेगा एवं साथ ही अपने कार्यक्षेत्र में सफलता भी मिलेगी।
मिथुन
मिथुन एवं कन्या राशि
इन दोनों राशियों के स्वामी बुध है अतः जन्म कुंडली में बुध के अशुभ प्रभाव को कम करके शुभता में वृद्धि के लिए इन राशि वाले जातकों को हरा,नीला,जामुनी व सी ग्रीन कलर की चादरों का इस्तेमाल करना शुभ रहेगा। ऐसा करने से आपके जीवन में नई ऊर्जा शक्ति का विकास होगा।पति-पत्नी का दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा।
इन दोनों राशियों के स्वामी बुध है अतः जन्म कुंडली में बुध के अशुभ प्रभाव को कम करके शुभता में वृद्धि के लिए इन राशि वाले जातकों को हरा,नीला,जामुनी व सी ग्रीन कलर की चादरों का इस्तेमाल करना शुभ रहेगा। ऐसा करने से आपके जीवन में नई ऊर्जा शक्ति का विकास होगा।पति-पत्नी का दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा।
विज्ञापन
राशि
कर्क राशि
इस राशि के स्वामी चंद्रमा है। चंद्रमा की प्रसन्नता के लिए कर्क राशि के जातकों को अपनी राशि के अनुसार सफ़ेद, गुलाबी, क्रीम, लाल या सैफ्रॉन कलर की सुंदर प्रिंटेड या प्लेन चादरों का उपयोग करना श्रेष्ठ रहेगा। ऐसा करने से आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी, सुख-चैन की नींद के साथ तरक्की के नए अवसर भी प्राप्त होंगे।
इस राशि के स्वामी चंद्रमा है। चंद्रमा की प्रसन्नता के लिए कर्क राशि के जातकों को अपनी राशि के अनुसार सफ़ेद, गुलाबी, क्रीम, लाल या सैफ्रॉन कलर की सुंदर प्रिंटेड या प्लेन चादरों का उपयोग करना श्रेष्ठ रहेगा। ऐसा करने से आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी, सुख-चैन की नींद के साथ तरक्की के नए अवसर भी प्राप्त होंगे।

कमेंट
कमेंट X