Sindoor ke Upay: चुटकी भर सिंदूर के उपाय से बन सकते हैं आपके बिगड़े काम, जीवन में होगी तरक्की और खुशहाली
कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होने से व्यक्ति सूर्य की भांति चमकता है उसे यश की प्राप्ति होती है। ऐसे में यदि आप यश-कीर्ति प्राप्त करना चाहते हैं या आपके पिता के साथ संबंध में समस्याएं हैं तो तांबे के लोटे जल लेकर उसमें चुटकी भर सिंदूर मिलाकर प्रतिदिन सूर्योदय के समय सूर्यदेव को अर्घ्य दें।
ज्योतिष के अनुसार, यदि आपका व्यापार मंदा चल रहा हो, तो आप एकाक्षी नारियल पर सिंदूर लगाकर उसे लाल कपड़े से बांधकर उसकी पूजा करें। पूजा करते समय मां लक्ष्मी का स्मरण करें। इसके बाद नारियल को व्यवसाय के स्थल पर सुरक्षित रख दें। ऐसा करने से पैसों से जुड़ी समस्या दूर हो सकती है।
यदि आपके घर में झगड़े की स्थिति बनी रहती है या जीवनसाथी के साथ संबंधों में परेशानियां चल रही हैं तो सिंदूर में थोड़ा तेल मिलाकर अपने घर के मुख्य दरवाजे पर स्वास्तिक का निशान बनाएं। ज्योतिष के अनुसार, इस कार्य को लगातार 40 दिनों तक करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और खुशहाली आती है।
कहा जाता है कि गणेश जी को सिंदूर दान करने से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। ऐसा करने से आपको परीक्षा में सफलता मिल सकती है। यदि आप भगवान गणेश के चरणों में सिंदूर अर्पित करेंगे तो नौकरी संबंधित समस्या दूर हो सकती है।

कमेंट
कमेंट X