Never Gives These Things To Anyone On Palm:भारतीय जीवनशैली में घर के कुछ ऐसे काम हैं जिसे हम जाने अनजाने कर तो देते हैं लेकिन ज्योतिषीय दृष्टि से उन कार्यों को करना अशुभ माना जाता है। दरअसल मान्यता है कि यदि व्यक्ति उन कार्यों को करता है तो सुख-समृद्धि छिन जाती है। यही कारण हैं कि घर के बड़े बुजुर्ग हमें कुछ कार्य करने को मानरण करते हैं। उदाहरण के लिए आपने देखा होगा घर के बड़े-बुजुर्ग कुछ चीजों को हथेली पर देने से मना करते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हमारे घर में या आसपास कुछ ऐसी वस्तुएं हैं जिन्हें सीधे हाथ में नहीं देना चाहिए। मान्यता है यदि कोई ऐसा करता है तो मां लक्ष्मी नाराज होती हैं और घर में क्लेश बढ़ जाती है। आइए जानते हैं कौन सी हैं वो चीजें जिन्हें हथेली पर देना शुभ नहीं माना जाता और वो दरिद्रता की वजह बनता है।
Astro Tips: गलती से भी किसी की हथेली पर न दें ये चीजें, चली जाती है घर की बरकत!
हथेली पर न दें नमक
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी किसी को नमक दें टओ प्लेट या कटोरी में दें, किसी के हाथ पर नमक नहीं देना चाहिए। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार किसी दूसरे व्यक्ति के हाथ में सीधे नमक देने पर झगड़ा होता है।
मिर्च हाथ में न दें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कभी भी किसी व्यक्ति के आठ में मिर्च नहीं देनी चाहिए। हाथ में मिर्च देने से लड़ाई झगड़ा होता है।
अंजुली में न दें पानी
अक्सर आपने किसी व्यक्ति को अंजुली में पानी पिलाया होगा लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। हमेशा व्यक्ति को पीने का पानी किसी बर्तन में देना चाहिए। अंजुली में पानी पिलाने से धन और पुण्य की हानि होती है।
रोटी प्लेट में ही दें
रोटी हमेशा प्लेट में ही रखें। हाथ में रोटी देने से घर की बरकत चली जाती है। किसी की थाली में रोटी परोसें तो भी रोटी हाथ में लेकर न जाएं, बल्कि रोटी को प्लेट में रखें फिर उसे किसी की थाली में परोसें।

कमेंट
कमेंट X