मंगलवार को पवनसुत हनुमान का दिन माना गया है। इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से वे अपने भक्तों की हर कष्ट से रक्षा करते हैं। ज्योतिष के अनुसार मंगलवार के दिन कुछ ऐसे कार्य होते हैं, जिन्हें करने से बचना चाहिए, नहीं तो आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। इन कार्यों को करने से हमारे जीवन पर भी अशुभ प्रभाव पड़ता है जानते हैं वे कौन से कार्य हैं जिन्हें मंगलवार के दिन भूलकर भी नहीं करना चाहिए...
मंगलवार के दिन नहीं करना चाहिए ये कार्य, उठाना पड़ सकता है नुकसान
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, मंगलवार के दिन न को किसी को धन उधार देना चाहिए और न ही किसी से उधार लेना चाहिए। मंगलवार के दिन धन का लेन-देन अशुभ माना जाता है। माना जाता है कि अगर इस दिन किसी से कर्ज लिया जाए तो वह कर्ज बहुत मुश्किल से चुका पाते हैं। साथ ही मंगलवार को दिया गया धन फंसने का डर रहता है।
मंगलवार के दिन भगवान हनुमान का दिन है इस दिन भूलकर भी मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए, नहीं तो हनुमान जी रुष्ट हो जाते हैं। साथ ही मंगल का विपरीत प्रभाव भी आप पर पड़ेगा, मंगल ग्रह को उग्र ग्रह माना गया है।
इसके विपरीत प्रभाव के कारण आपके स्वाभाव में भी उग्रता की भावना आ सकती है। मंगल वार के दिन सात्विक भोजन करना ही सही रहता है। मांस मदिरा का सेवन करने से इसका नकारात्मक प्रभाव आपके पारिवारिक और सामाजिक जीवन पर भी पड़ने लगता है।
मंगलवार के दिन सामान खरीदने से बचना चाहिए। छुरी, कांटे, कैंची और नुकीली चीजें मंगलवार के दिन नहीं खरीदनी चाहिए, मंगल ग्रह को युद्ध और उग्र ग्रह माना गया है। इसलिए माना जाता है कि इस दिन इन चीजों को घर में लाने से परिवार के सदस्यों में आपसी कलह बढ़ने लगती है।

कमेंट
कमेंट X