Feng Shui Tips For House Lucky Things: हर व्यक्ति चाहता है कि उसके घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली हमेशा बनी रहे। वह जीवन में खूब सफलता पाए, खुशहाल जीवन जीए और उसके पास धन की कोई कमी न हो। इसके लिए लोग दिन-रात मेहनत करते हैं, लेकिन कई बार मेहनत करने के बावजूद मनचाही सफलता नहीं मिल पाती। जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए जितनी ज्यादा मेहनत या प्रयास आवश्यक हैं उतना ही भाग्य का साथ होना भी आवश्यक है। अगर किसी व्यक्ति को आर्थिक संकट का सामना पड़ रहा है तो फेंग शुई के कुछ उपाय ऐसे हैं जिन्हें अपनाने से उसकी स्थिति में सुधार हो सकता है। यहां हम आपको 6 ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे, जिन्हें घर में रखने से व्यक्ति की गरीबी दूर हो सकती है और वह सुख-समृद्धि की ओर बढ़ सकता है।
Feng Shui Tips: घर में रखें ये 6 खास चीजें, फेंगशुई के ये उपाय खोल देंगे सुख-समद्धि के द्वार
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: सोनिया चौहान
Updated Tue, 18 Nov 2025 09:15 PM IST
सार
Feng Shui Upay: भारतीय वास्तु शास्त्र और चीनी फेंगशुई, दोनों ही इस बात पर जोर देते हैं कि घर में कुछ विशेष वस्तुएं रखने से सफलता, समृद्धि और सौभाग्य के अवसर बढ़ते हैं। इन वस्तुओं का सही स्थान और दिशा में रखा जाना विशेष रूप से आवश्यक है।जिससे घर की खुशहाली बनी रहती है।
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X