Feng Shui Tips For Happy Married Life: फेंगशुई एक प्राचीन चीनी परंपरा है जो एक सकारात्मक वातावरण स्थापित करने में मदद करती है। फेंगशुई हमें सिखाता है कि कैसे हम अपने घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ाकर सुख-शांति और समृद्धि ला सकते हैं। हर व्यक्ति चाहता है कि उसके घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली हमेशा बनी रहे। यदि आपके वैवाहिक जीवन में किसी भी तरह की परेशानी चल रही है तो आप फेंगशुई से जुड़े कुछ टिप्स अपनाकर अपने रिश्ते में प्रेम, विश्वास और सामंजस्य को बढा सकते है। इन टिप्स को अपनाने से आप अपने शादीशुदा जीवन को खुशहाल बना सकते हैं। साथ ही वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याओं से भी छुटकारा पा सकते है। आइए विस्तार से जानते हैं।
Happy Married Life Feng Shui Tips: घर में रखें इन खास बातों का ख्याल, दांपत्य जीवन में बढ़ेगा प्यार और विश्वास
Feng Shui Tips: कभी-कभी किसी कारण की वजह से दांपत्य जीवन में कुछ दूरियां आ जाती है और हमारा रिश्ता कमजोर पड़ जाता है। आज हम आपको फेंगशुई से जुड़े कुछ टिप्स बताएंगे, जिनको अपनाने से आप भी अपने शादीशुदा जीवन को और खुशहाल बना सकते हैं। साथ ही वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याओं से भी छुटकारा पा सकते है।
अगर आपके और आपके जीवन साथी के बीच न चाहते हुए भी बार-बार लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं, तो इसके लिए आप ये खास फेंगशुई टिप्स अपना सकते हैं। फेंगशुई में गुलाबी रंग को प्यार बढ़ाने वाला रंग माना जाता है। इसलिए अगर आप अपने जीवन साथी के साथ प्रेम बढ़ाना चाहते हैं तौ जितना हो सके अपने बेडरूम में गुलाबी रंग का इस्तेमाल करें। दीवारों के लिए आप हल्के गुलाबी रंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही आप बेडरूम में गुलाबी रंग के पर्दे, बेडशीट, फूल और कंबल आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पति-पत्नी के बीच संबंध ठीक रहें इसके लिए जरूरी है कि आप कुछ चीजों का खास ख्याल रखें। दरअसल, गंदगी से नकारात्मकता फैलती है, जो आपके और आपके जीवन साथी के बीच लड़ाई-झगड़े का कारण भी बन सकती है। इसलिए घर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। फेंगशुई के अनुसार, घर में चीजों को व्यवस्थित ढंग से रखें, खासकर आपको बेडरूम का ध्यान जरूर रखना चाहिए। घर का प्रवेश द्वार पर भी साफ-सुथरा रखना चाहिए, क्योंकि यही रास्ता है जहां से सकारात्मक ऊर्जा घर के अंदर प्रवेश करती है।
Feng Shui Tips: फेंगशुई के ये उपाय बदल देंगे किस्मत, दांपत्य जीवन के साथ करियर में भी होगी तरक्की
Feng Shui Tips: भूलकर भी कमरे की दीवारों पर न लगाएं ये तस्वीरें, घर की खुशियों पर लग सकता है ग्रहण
फेंगशुई के अनुसार, घर में लिली का पौधा लगाना शुभ माना जाता है। इसे घर में रखने से सकारात्मकता बनी रहती है और पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है। इसके अलावा आप बांस, मनी प्लांट और जेड प्लांट आदि को भी घर में लगा सकते हैं। इससे भी घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है।
डॉल्फिन की पेंटिंग
शादीशुदा जिंदगी में खुशहाली बनाए रखने के लिए डॉल्फिन की तस्वीर रखना बेहद ही अच्छा माना गया है। फेंगशुई के अनुसार, बेडरूम की पूर्व दिशा में डांस करते हुए या खेलते हुए डॉल्फिन की पेंटिंग रखने से रिश्तों में प्रेम और सामंजस्य बढ़ता है।
बेडरूम में शीशे को इस तरह से न लगाएं कि उसमें बिस्तर पर सोता हुआ व्यक्ति नजर आए। फेंगशुई के अनुसार, इससे रिश्ते में अविश्वास पैदा हो सकता है। ये आपके रिश्ते में नकारात्मक ऊर्जा और अस्थिरता का कारण बन सकता हैं।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

कमेंट
कमेंट X