ग्रहों का हमारे जीवन से बहुत गहरा संबंध होता है। ग्रहों की बदलती चाल कुंडली में ग्रहों की स्थिति आदि का हमारे जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता है, अगर आप अपने ग्रहों की स्थिति को ठीक करना चाहते हैं तो लाल किताब में बताए गए, ये आसान से उपाय कर सकते हैं।
{"_id":"5f4124538ebc3e3cf96f6b2f","slug":"lal-kitab-remedies-for-planets-measures-to-strengthen-planets-in-horoscope","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"अपनी कुंडली में नौ ग्रहों की स्थिति को ठीक करने के लिए करें ये आसान उपाय","category":{"title":"Astrology","title_hn":"ज्योतिष","slug":"astrology"}}
अपनी कुंडली में नौ ग्रहों की स्थिति को ठीक करने के लिए करें ये आसान उपाय
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: Shashi Shashi
Updated Sun, 23 Aug 2020 11:28 AM IST
विज्ञापन
सौरमंडल के ग्रह
- फोटो : Pixabay
Trending Videos
सूर्य देव
- कुंडली में मजबूत सूर्य जहां आपको समाज में मान-सम्मान औ प्रतिष्ठा दिला सकता है तो वहीं अगर सूर्य की स्थिति कमजोर हो तो आपको कई तरह की परेशानियां हो सकती है सूर्य को मजबूत करने के लिए बहते हुए जल में गुड़ प्रवाहित करना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
चंद्र देव
- फोटो : अमर उजाला
- चंद्रमा को मन का कारक माना गया है, कमजोर चंद्रमा के कारण आपको मानसिक परेशानियां हो सकती है चंद्र को मजबूत बनाने के लिए दूध या पानी से को एक पात्र में भरकर सिरहाने रखकर सोएं और सुबह उठकर किसी बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दें। प्रतिदिन माता के पैर अवश्य छूएं।
मंगल देव
- फोटो : अमर उजाला
- मंगल को गर्म और उग्र ग्रह माना गया है इसे शांत करने के लिए मिठाई या फिर कोई भी मीठा भोजन दान करना शुभ रहता है। मीठे बताशे किसी नदीं या बहते जल में प्रवाहित करें। हनुमान जी की पूजा करें।
विज्ञापन
बुध देव
- फोटो : अमर उजाला
- बुध को वाकपटुता का कारक माना जाता है। बुध को मजबूत बनाने के लिए किसी ताबें के पतले से सिक्के में सुराग (छेद) करके उसे बहते पानी में प्रवाहित करें।

कमेंट
कमेंट X