शास्त्रों के अनुसार, मां लक्ष्मी की उत्पत्ति समुद्रमंथन के समय हुई थी। जिसके बाद ये भगवान श्री हरि विष्णु की सेवा में लग गई। धार्मिक मान्यता के अनुसार जल से उत्पत्ति होने के कारण एक स्थान पर ठहरना इनका स्वभाव नहीं है इसलिए ये चंचला भी कहलाती हैं। सनातन धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा गया है। मनुष्य तो क्या देवी-देवताओं को भी मां लक्ष्मी से ही वैभव व ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। हर व्यक्ति की कामना होती है कि उसके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे व मां लक्ष्मी उसके घर वास करें। जिसके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा होती है उसे किसी प्रकार से रूपये-पैसों व भौतिक सुखों की कमी नहीं रहती है, इसलिए लोग तरह-तरह से मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए पूजा-अनुष्ठान आदि करते हैं। यदि आप भी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो ज्योतिष शास्त्र में बताए गए कुछ उपाय कर सकते हैं। धन के देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए ये उपाय बहुत ही कारगर माने गए हैं।
चाहते हैं घर में स्थाई रूप से बना रहे पैसा, तो मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय
यदि आपके घर में धन की तंगी बनी हुई है और बहुत प्रयास करने के बाद भी धन का संचय नहीं हो पा रहा है तो किसी रविवार को पुष्य नक्षत्र में कुशमूल लेकर आएं, सर्वप्रथम इसको गंगाजल से धोकर शुद्ध कर लें। अब इसे देवता मानकर घर के मंदिर में रखकर विधिवत पूजन करें। बाद में इसे लाल रंग के कपड़े में लपेटकर तिजोरी या फिर धन स्थान पर रख दें। मान्यता है कि इससे घर में बरकत होने लगती है और रूपये-पैसों में बढ़ोत्तरी होती है।
दक्षिणावर्ती शंख
शंखो में दक्षिणावर्ती शंख का विशेष महत्व माना जाता है। इसका जिक्र पुराणों में भी मिलता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जिस घर में दक्षिणावर्ती शंख रखा होता है वहां पर नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश नहीं होता है और सदैव मां लक्ष्मी व भगवान श्री हरि की कृपा बनी रहती है। मां लक्ष्मी के स्थाई वास के लिए दक्षिणावर्ती शंख का उपाय सबसे अचूक माना जाता है। यह अत्यंत ही दुर्लभ शंख माना गया है। इस शंख को सोम-पुष्य योग में अपने घर लाना अत्यंत शुभ रहता है। मान्यतानुसार इसे धन स्थान या पूजा के स्थान पर रखने से आपके घर में मां लक्ष्मी का वास होता है व किसी प्रकार से धन की कमी नहीं होती है।
श्री यंत्र की स्थापना
मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए श्री यंत्र की स्थापना करना रामबाण माना जाता है। मान्यता अनुसार जहां श्री यंत्र की स्थापना होता है व नियमित रूप से विधिवत उसका पूजन किया जाता है वहां मां लक्ष्मी साक्षात वास करती हैं। इस यंत्र की स्थापना करने से धन संबंधी सभी समस्याओं का अंत होता है व धन वृद्धि होती है, लेकिन श्री यंत्र की स्थापना करने के बाद इसके नियमों को ध्यान में रखना बेहद ही आवश्यक होता है।

कमेंट
कमेंट X