{"_id":"693bee159b830a6dee0a6776","slug":"mulank-5-love-life-kaisi-hoti-hai-mulank-5-personality-traits-love-compatibility-2025-12-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Mulank 5 Love Life: पार्टनर के साथ एडवेंचर चाहते हैं मूलांक 5 के लोग, रिलेशनशिप में नहीं पसंद रोक-टोक","category":{"title":"Numerology","title_hn":"अंक ज्योतिष","slug":"numerology"}}
Mulank 5 Love Life: पार्टनर के साथ एडवेंचर चाहते हैं मूलांक 5 के लोग, रिलेशनशिप में नहीं पसंद रोक-टोक
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ज्योति मेहरा
Updated Fri, 12 Dec 2025 03:58 PM IST
सार
Mulank 5 Love Life Traits: मूलांक 5 वालों का व्यक्तित्व आकर्षक होता है और वे जहां भी जाते हैं, लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं। आइए जानते हैं मूलांक 5 वालों की लव लाइफ से जुड़ी प्रमुख बातें...
विज्ञापन
1 of 5
लव लाइफ में कैसे होते हैं मूलांक 5 के लोग?
- फोटो : Amar Ujala
Mulank 5 Personality Traits: किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 5 होता है। अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 5 वाले बेहद जीवंत, मिलनसार और रोमांचप्रिय स्वभाव के होते हैं। उनका व्यक्तित्व आकर्षक होता है और वे जहां भी जाते हैं, लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं। ये लोग आजादी को सबसे अधिक महत्व देते हैं, इसलिए प्यार में भी वे ऐसे साथी की तलाश करते हैं, जो उन्हें खुलकर जीने की आजादी दे और उनकी सोच को समझ सके। आइए जानते हैं मूलांक 5 वालों की लव लाइफ से जुड़ी प्रमुख बातें...
प्यार में सहज और स्वतन्त्र सोच
मूलांक 5 वाले रिश्तों में किसी तरह का बंधन पसंद नहीं करते। वे अपने पार्टनर को भी पूरी स्वतंत्रता देना चाहते हैं। इनके लिए रिश्ता तभी सफल होता है, जब दोनों को अपने विचारों और जीवनशैली को व्यक्त करने की पूरी छूट मिले। इसलिए इनके प्रेम संबंध अक्सर सहज और तनाव-मुक्त रहते हैं।
Trending Videos
2 of 5
बातचीत और दिल जीतने में माहिर
- फोटो : iStock
बातचीत और दिल जीतने में माहिर
अंक 5 वालों का कम्युनिकेशन स्किल बेहद मजबूत होता है। वे बातों से दिल जीतने की कला जानते हैं और अपने साथी को भावनात्मक रूप से सुरक्षित महसूस कराते हैं। ये लोग रिश्ते में खुलकर बात करते हैं और झगड़ों को बातचीत के जरिए ही सुलझाना पसंद करते हैं। पार्टनर को समझना और उसकी भावनाओं को महत्व देना इन्हें अच्छी तरह आता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
रोमांच और नए अनुभवों की चाहत
- फोटो : Adobe
रोमांच और नए अनुभवों की चाहत
मूलांक 5 वालों की लव लाइफ की सबसे खास बात उनका एडवेंचरस नेचर है। वे रिश्ते में हमेशा नई ऊर्जा, उत्साह और ताजगी बनाए रखते हैं। एक ही तरह की दिनचर्या से ये बोर हो जाते हैं। अपने पार्टनर के साथ यात्रा, नए अनुभव और अनोखी गतिविधियां करना उन्हें बेहद पसंद होता है।
4 of 5
निजि स्पेस जरूरी
- फोटो : adobe
निजि स्पेस जरूरी
भले ही लोग इन्हें फ्लर्टी समझ लेते हों, लेकिन जब मूलांक 5 वाला व्यक्ति किसी से सच्चा प्यार करता है, तो बेहद वफादार और समर्पित हो जाता है। हालांकि, उन्हें रिश्ते में अधिक हस्तक्षेप या नियंत्रण पसंद नहीं आता। ये लोग अपने पार्टनर से उतनी ही आजादी की उम्मीद रखते हैं, जितनी वे खुद देते हैं।
विज्ञापन
5 of 5
रिश्तों में खुशी लाने वाले
- फोटो : Adobe stock
रिश्तों में खुशी लाने वाले
ये लोग अपने साथी के जीवन में उत्साह और खुशियां भरने की क्षमता रखते हैं। कठिन परिस्थितियों में भी सकारात्मक रहना इनकी सबसे बड़ी खूबी है। इस वजह से इनके साथ रिश्ता हमेशा ऊर्जा से भरपूर लगता है।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X