{"_id":"693e91ffbcd0d4616a0dc436","slug":"saptahik-ank-jyotish-15-to-21-december-2025-mulank-1-to-9-predictions-for-this-week-2025-12-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Saptahik Ank Jyotishfal (15-21 Dec): इस सप्ताह मूलांक 1 और 5 के बदलेंगे हालात, पढ़ें इस सप्ताह का अंक ज्योतिषफल","category":{"title":"Numerology","title_hn":"अंक ज्योतिष","slug":"numerology"}}
Saptahik Ank Jyotishfal (15-21 Dec): इस सप्ताह मूलांक 1 और 5 के बदलेंगे हालात, पढ़ें इस सप्ताह का अंक ज्योतिषफल
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: श्वेता सिंह
Updated Sun, 14 Dec 2025 04:14 PM IST
सार
Numerology Prediction 15–21 December: दिसंबर के तीसरे सप्ताह में मूलांक 1, 3 और 5 को मिलेगा धन लाभ और करियर में उन्नति, जबकि मूलांक 4 और 6 को धैर्य से लेना होगा फैसले। जानें 1 से 9 तक सभी मूलांक का साप्ताहिक अंक ज्योतिष भविष्यफल।
विज्ञापन
1 of 10
साप्ताहिक अंक ज्योतिष
- फोटो : amar ujala
Link Copied
Numerology Prediction 15-21 December: अंक ज्योतिष के अनुसार दिसंबर का तीसरा सप्ताह (15 से 21 दिसंबर) कई लोगों के जीवन में अहम बदलाव लेकर आने वाला है। यह सप्ताह हर मूलांक पर अलग-अलग प्रभाव डालेगा, जिससे किसी के लिए यह समय प्रगति और सफलता का संकेत देगा तो किसी के लिए आत्ममंथन और धैर्य की परीक्षा बन सकता है। खासतौर पर मूलांक 1, 3 और 5 वालों के लिए यह सप्ताह सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहेगा, जहां आर्थिक मामलों में मजबूती आएगी, आय के नए अवसर मिलेंगे और कार्यक्षेत्र में उन्नति के साथ मान-सम्मान भी बढ़ेगा। जीवन में कोई नई शुरुआत करने का योग बनेगा, जो आगे चलकर सुखद परिणाम देगा।
वहीं दूसरी ओर, मूलांक 4 और 6 वालों के लिए यह सप्ताह थोड़ा संवेदनशील रह सकता है। मन में अस्थिरता या बेचैनी महसूस हो सकती है, जिसका असर कामकाज पर भी पड़ सकता है। कुछ कार्यों में रुकावटें आ सकती हैं, इसलिए इस समय धैर्य और समझदारी से फैसले लेना जरूरी होगा। अंक ज्योतिष के अनुसार, जन्मतिथि के आधार पर हर मूलांक के लिए यह सप्ताह अलग संदेश लेकर आया है। आइए विस्तार से जानते हैं कि 1 से 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए दिसंबर का यह तीसरा सप्ताह क्या संकेत दे रहा है।
Trending Videos
2 of 10
कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत और लगन को पहचान मिलेगी।
- फोटो : amar ujala
मूलांक 1
इस सप्ताह मूलांक 1 के जातकों के लिए समय आर्थिक रूप से काफी मजबूत रहने वाला है। आय के नए स्रोत बन सकते हैं और पहले किए गए प्रयासों का अच्छा परिणाम मिलने की संभावना है। धन लाभ के योग लगातार बनते रहेंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में स्थिरता आएगी। कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत और लगन को पहचान मिलेगी और वरिष्ठ अधिकारी आपके काम से संतुष्ट नजर आएंगे। इससे आत्मविश्वास बढ़ेगा और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। प्रेम जीवन में भी सकारात्मकता बनी रहेगी और पार्टनर के साथ भावनात्मक जुड़ाव और गहरा होगा। सप्ताह के अंत में लिया गया कोई सही निर्णय भविष्य में सुख और संतोष का कारण बन सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 10
धन में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी।
- फोटो : amar ujala
मूलांक 2
मूलांक 2 के लिए दिसंबर का यह तीसरा सप्ताह संतुलन और प्रगति का संकेत दे रहा है। कार्यक्षेत्र में आप अपने काम और प्रोजेक्ट को लेकर गंभीर रहेंगे, जिससे धीरे-धीरे सफलता आपके कदम चूमेगी। आपकी सूझबूझ और समझदारी आपको सही दिशा में आगे बढ़ने में मदद करेगी। आर्थिक स्थिति में सुधार के संकेत हैं और धन में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी। प्रेम संबंधों में मधुरता बनी रहेगी और पार्टनर के साथ बिताया गया समय आपको मानसिक शांति देगा। सप्ताह के अंत तक जीवन में कुछ सकारात्मक बदलाव महसूस होंगे, जिससे मन प्रसन्न रहेगा।
4 of 10
कार्यक्षेत्र में उन्नति मिलेगी और आपकी क्षमताओं को सराहा जाएगा।
- फोटो : amar ujala
मूलांक 3
इस सप्ताह मूलांक 3 के जातकों के मान-सम्मान में वृद्धि के प्रबल योग बन रहे हैं। कार्यक्षेत्र में उन्नति मिलेगी और आपकी क्षमताओं को सराहा जाएगा। किसी वरिष्ठ या प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग मिलने से आपके अधूरे काम समय पर पूरे हो सकते हैं। आर्थिक मामलों में भाग्य आपका साथ देगा और धन लाभ के अच्छे अवसर सामने आएंगे। प्रेम जीवन में भी सुखद अनुभव रहेंगे और पार्टनर के साथ तालमेल बेहतर होगा। सप्ताह का अंत सुख-समृद्धि और मानसिक संतोष लेकर आएगा।
विज्ञापन
5 of 10
सप्ताह के अंत में नए संपर्क और नेटवर्किंग के माध्यम से सफलता मिलने के संकेत हैं
- फोटो : amar ujala
मूलांक 4
मूलांक 4 वालों के लिए यह सप्ताह आर्थिक रूप से सामान्य से बेहतर रहेगा। परिवार या किसी करीबी व्यक्ति के सहयोग से धन लाभ होने की संभावना है। कार्यक्षेत्र में आपके प्रोजेक्ट सही दिशा में आगे बढ़ेंगे, जिससे आपको संतोष महसूस होगा। हालांकि, किसी निजी या मानसिक कारण से मन थोड़ा अशांत रह सकता है। प्रेम जीवन में भी कुछ दूरी या अकेलेपन का एहसास हो सकता है। लेकिन सप्ताह के अंत में नए संपर्क और नेटवर्किंग के माध्यम से सफलता मिलने के संकेत हैं, जिससे स्थितियां बेहतर होंगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X