सब्सक्राइब करें

Palmistry: किस्मत वाले लोगों के हथेली में होती है ऐसी लकीरें, मान-सम्मान के साथ कमाते हैं धन-दौलत

धर्म डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Thu, 29 May 2025 07:24 PM IST
सार

हर व्यक्ति के हथेली में सभी रेखाएं नहीं होती, लेकिन कुछ भाग्यशाली लोगों की हथेली में धन रेखा होती है। ऐसी रेखा वाले लोग धन-दौलत कमाते हैं और समाज में मान-सम्मान भी हासिल करते हैं। आइए इस लेख में इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

विज्ञापन
Lucky people have such lines on their palms they earn wealth along with respect in hindi
हस्तरेखा - फोटो : Amar Ujala
loader
Palmistry: हस्तरेखा शास्त्र एक प्राचीन विद्या है जो किसी व्यक्ति की हथेली पर मौजूद रेखाओं, चिह्नों और पर्वतों का विश्लेषण करके उसके भविष्य, व्यक्तित्व और भाग्य का अनुमान लगाती है। यह सिर्फ भविष्यवाणी नहीं है, बल्कि यह व्यक्ति के जीवन पथ, उसकी क्षमताओं, कमजोरियों और आने वाली संभावनाओं को समझने का एक माध्यम है। यह शास्त्र मानता है कि हथेली की मुख्य रेखाएं - जैसे जीवन रेखा, हृदय रेखा, मस्तिष्क रेखा और भाग्य रेखा- व्यक्ति के स्वास्थ्य, भावनात्मक स्थिति, बुद्धिमत्ता और करियर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देती हैं।

इसके अलावा, विभिन्न ग्रहों से जुड़े पर्वत और अन्य छोटे-छोटे चिह्न भी व्यक्ति के स्वभाव, धन, विवाह, संतान और जीवन के अन्य पहलुओं के बारे में बताते हैं। हस्तरेखा शास्त्र का उद्देश्य व्यक्ति को अपने बारे में बेहतर समझ प्रदान करना है, ताकि वह अपने जीवन के फैसलों को अधिक समझदारी से ले सके और भविष्य की चुनौतियों व अवसरों के लिए तैयार रह सके।
Trending Videos
Lucky people have such lines on their palms they earn wealth along with respect in hindi
हस्तरेखा विज्ञान - फोटो : Amar Ujala
देखा जाए तो सभी लोगों के हथेली पर सभी रेखाएं नहीं होती हैं। ऐसे में कुछ भाग्यशाली लोगों के हथेली में धन रेखा होती है। जिनके हाथ में ऐसी लकीरें होती हैं वो लोग न सिर्फ धन-दौलत कमाते हैं, बल्कि समाज में मान-सम्मान भी हासिल करते हैं।

ये भी पढ़ें- Palmistry: हथेली की ये रेखाएं बनाती हैं सरकारी नौकरी का योग, मान-सम्मान में होती है वृद्धि
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Lucky people have such lines on their palms they earn wealth along with respect in hindi
Palmistry - फोटो : adobe stock
धन रेखा: बुध पर्वत का महत्व
हस्तरेखा शास्त्र में धन रेखा को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। यह रेखा हथेली में छोटी उंगली और अनामिका उंगली के नीचे बनती है। इसे सूर्य रेखा और बुध रेखा के साथ जोड़कर देखा जाता है। धन रेखा का संबंध बुध पर्वत से है, जो सबसे छोटी उंगली के ठीक नीचे का हिस्सा होता है।

ये भी पढ़ें- Moles on Face: चेहरे की इन 4 जगहों पर "तिल" का निशान व्यक्ति को बनाता है भाग्यशाली
 
Lucky people have such lines on their palms they earn wealth along with respect in hindi
हस्तरेखा विज्ञान - फोटो : adobe stock
अगर यह रेखा साफ, गहरी और बिना टूटी हुई हो, तो यह व्यक्ति के लिए आर्थिक समृद्धि और सफलता का संकेत देती है। बुध पर्वत पर बनी यह रेखा अगर सीधी और स्पष्ट है, तो व्यक्ति को व्यापार, नौकरी या किसी अन्य क्षेत्र में धन लाभ होता है।
विज्ञापन
Lucky people have such lines on their palms they earn wealth along with respect in hindi
हस्तरेखा - फोटो : Amar Ujala
अन्य शुभ संकेत
बुध पर्वत के अलावा, अगर हथेली में सूर्य रेखा और भाग्य रेखा साफ और गहरी हैं, तो यह भी धन और सम्मान का संकेत देता है। सूर्य रेखा अगर बिना टूटी हो, तो व्यक्ति को अपने क्षेत्र में ख्याति मिलती है। वहीं, भाग्य रेखा अगर लंबी और स्पष्ट है, तो यह मेहनत से मिलने वाली सफलता और आर्थिक सुरक्षा का प्रतीक होता है।
 
                         
        

                         
        डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Astrology News in Hindi related to daily horoscope, tarot readings, birth chart report in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Astro and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed