{"_id":"6836fd0890b6c2a047095443","slug":"lines-on-the-palm-create-the-possibility-of-getting-a-government-job-know-in-hindi-2025-05-28","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Palmistry: हथेली की ये रेखाएं बनाती हैं सरकारी नौकरी का योग, मान-सम्मान में होती है वृद्धि","category":{"title":"Palmistry","title_hn":"हस्तरेखाएं","slug":"palmistry"}}
Palmistry: हथेली की ये रेखाएं बनाती हैं सरकारी नौकरी का योग, मान-सम्मान में होती है वृद्धि
धर्म डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिखर बरनवाल
Updated Wed, 28 May 2025 05:39 PM IST
सार
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हथेली पर कुछ खास लकीरों के होने से सरकारी नौकरी का योग बनता है। जिन लोगों के हाथ में ये रेखाएं होती हैं, उनके सरकारी नौकरी पाने की संभावना बहुत बढ़ जाती है। आइए इस लेख में उन रेखाओं के बारे में जानते हैं।
विज्ञापन
1 of 5
Palmistry
- फोटो : adobe stock
Link Copied
Palmistry: हस्तरेखा शास्त्र एक पुरानी विधा है, जो हथेली की रेखाओं और निशानों को देखकर व्यक्ति के भविष्य और स्वभाव के बारे में बताती है। हस्तरेखा विशेषज्ञ मानते हैं कि हथेली में कुछ खास रेखाएं और चिन्ह ऐसे होते हैं, जो सरकारी नौकरी मिलने की संभावना को दर्शाते हैं।
ये निशान न केवल सरकारी नौकरी दिलाते हैं, बल्कि जीवन में मान-सम्मान और सफलता भी बढ़ाते हैं। ऐसे लोग अपनी मेहनत और भाग्य के दम पर सरकारी क्षेत्र में ऊंचे पद हासिल करते हैं। इन खास रेखाओं और चिन्हों का अध्ययन करके यह जाना जा सकता है कि किसी व्यक्ति के भाग्य में सरकारी सेवा का योग कितना प्रबल है। यह विद्या बताती है कि हाथ की बनावट और रेखाएं आपके करियर को कैसे प्रभावित कर सकती हैं। आइए इस लेख में जानते हैं।
Trending Videos
2 of 5
Palmistry
- फोटो : Amar Ujala
गुरु और सूर्य पर्वत
हस्तरेखा शास्त्र में गुरु पर्वत तर्जनी उंगली (इंडेक्स फिंगर) के नीचे और सूर्य पर्वत अनामिका उंगली (रिंग फिंगर) के नीचे स्थित होता है। गुरु पर्वत व्यक्ति की नेतृत्व क्षमता, महत्वाकांक्षा और बुद्धिमानी को दर्शाता है, जबकि सूर्य पर्वत प्रसिद्धि, मान-सम्मान और सफलता का प्रतीक है। अगर ये दोनों पर्वत उभरे हुए और स्पष्ट हैं, साथ ही इन पर कोई टूटी हुई रेखा नहीं है, तो यह सरकारी नौकरी प्राप्त करने का मजबूत योग बनाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
Palmistry
- फोटो : adobe stock
गुरु पर्वत पर चिन्ह
गुरु पर्वत पर कुछ विशेष चिन्ह भी सरकारी नौकरी का संकेत देते हैं। अगर गुरु पर्वत पर त्रिभुज या कोई ऐसी रेखा है जो भाग्य रेखा को छूती है, तो ये सरकारी नौकरी मिलने का संकेत होता है। अगर गुरु पर्वत पर बहुत सारी टूटी हुई रेखाएं हों, तो यह बाधाओं का संकेत दे सकता है।
सूर्य पर्वत
सूर्य पर्वत का संबंध प्रसिद्धि और सामाजिक सम्मान से है। अगर यह पर्वत उभरा हुआ है और इस पर सूर्य रेखा (जो अनामिका उंगली की ओर जाती है) स्पष्ट और गहरी है, तो व्यक्ति को सरकारी क्षेत्र में मान-सम्मान मिलने की प्रबल संभावना होती है।
बुध पर्वत पर त्रिभुज
बुध पर्वत छोटी उंगली के नीचे होता है और यह बुद्धि, संचार कौशल और व्यावसायिक सफलता का प्रतीक है। अगर इस पर्वत पर एक साफ त्रिभुज का निशान बनता है, तो यह सरकारी नौकरी का स्पष्ट संकेत है। त्रिभुज निशान दर्शाता है कि व्यक्ति अपनी बुद्धि और संचार कौशल के बल पर सरकारी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करेगा। यह चिन्ह उन लोगों के लिए खास शुभ है, जो लेखन, कानून, या प्रशासनिक सेवाओं में करियर बनाना चाहते हैं।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।