Meaning of moles on Your face: आमतौर पर सभी के चेहरे पर तिल होते हैं, जो व्यक्ति की सुंदरता में चार-चांद लगाते हैं। लेकिन कई बार यह तिल चेहरे की किसी खास जगह पर भी होते हैं, जो हमारे व्यक्तित्व में निखार लाता है। सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक चेहरे पर तिल व्यक्ति के व्यवहार को दर्शाता है। इसके अलावा तिल का जीवन पर खास प्रभाव भी होता है, क्योंकि इससे व्यक्ति के भाव, भविष्य, गुण और भाग्य का अनुमान लगाया जाता है। इस दौरान कुछ ऐसे तिल भी होते हैं, जो इंसान को भाग्यशाली बनाते हैं। यही नहीं उसके प्रभाव से व्यक्ति के सुख-सौभाग्य में वृद्धि और जीवन में खुशहाली बनी रहती हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।
Moles on Face: चेहरे की इन 4 जगहों पर "तिल" का निशान व्यक्ति को बनाता है भाग्यशाली
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: मेघा कुमारी
Updated Sun, 18 May 2025 02:00 PM IST
सार
Moles on Face: सामुद्रिक शास्त्र में शरीर की बनावट से लेकर तिलों के महत्व का भी उल्लेख है। माना जाता है कि तिल के आधार पर किसी भी व्यक्ति के व्यवहार, भाव, भविष्य, लाभ और उसके भाग्य का अनुमान लगाया जाता है।
विज्ञापन

