{"_id":"5ec90dcf8ebc3e907960014d","slug":"palmistry-tips-lucky-line-in-palm","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"हथेली पर बनी यह 10 रेखाएं व्यक्ति को बनाती हैं भाग्यशाली","category":{"title":"Palmistry","title_hn":"हस्तरेखाएं","slug":"palmistry"}}
हथेली पर बनी यह 10 रेखाएं व्यक्ति को बनाती हैं भाग्यशाली
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: विनोद शुक्ला
Updated Sun, 24 May 2020 10:04 AM IST
विज्ञापन
palmistry
- फोटो : palmistry
समुद्रशास्त्र के अनुसार हथेली पर बनने वाली तरह-तरह की रेखाएं और निशान से व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में काफी कुछ पता चलता है। आइए जानते हैं हथेली पर बनने वाले कुछ ऐसे निशान के बारे में जिनसे व्यक्ति भाग्यशाली बनता है।
Trending Videos
palmistry
1- अगर किसी व्यक्ति की हथेली पर जहां शनि पर्वत होता है वहां त्रिभुज के आकार का कोई निशान बना होता है तो वह व्यक्ति बहुत ही भाग्यशाली और धनवान होता है। ऐसे व्यक्तियों को उनके जीवन में बहुत मान-सम्मान प्राप्त होता है।
हस्तरेखा ज्योतिष: जीवन की सभी सुख-सुविधा कैसे मिलेगी, हथेली पर बनी लकीरों से जानें
हस्तरेखा ज्योतिष: जीवन की सभी सुख-सुविधा कैसे मिलेगी, हथेली पर बनी लकीरों से जानें
विज्ञापन
विज्ञापन
palmistry
2- अगर कोई रेखा चंद्र पर्वत से निकलते हुए शनि पर्वत पर जाकर मिलती हो तो ऐसे लोगों के पास काफी धन-सम्पदा इकट्ठी करता है।
palmistry
3- जीवन रेखा से निकलकर कोई रेखा गुरु पर्वत पर जाकर मिलती है तो व्यक्ति के पास कभी भी किसी चीज की कोई कमी नहीं रहती ।
विज्ञापन
palmistry
4- उन व्यक्तियों को उनकी 35 वर्ष की उम्र में विशेष सफलता मिलती है जिनकी हथेली में मस्तिष्क रेखा से निकलकर शनि पर्वत पर जाकर मिलती है।

कमेंट
कमेंट X