Hans And Malavya Mahapurush Rajyog 2026 : साल 2026 वैदिक ज्योतिष की दृष्टि से बेहद विशेष रहने वाला है, क्योंकि इस वर्ष कई शुभ और शक्तिशाली राजयोग बनने जा रहे हैं। इनमें प्रमुख हैं, हंस महापुरुष राजयोग और मालव्य महापुरुष राजयोग। जब गुरु ग्रह अपनी उच्च राशि कर्क में प्रवेश करेगा, तब हंस राजयोग का निर्माण होगा, जो बुद्धि, सम्मान, प्रतिष्ठा और आध्यात्मिक उन्नति देने वाला माना जाता है। वहीं जब शुक्र ग्रह अपनी उच्च राशि मीन में गोचर करेगा, तब मालव्य राजयोग बनेगा, जो विलास, संपत्ति, आकर्षण, सौभाग्य और भौतिक सुखों में वृद्धि का संकेत देता है। इन दोनों राजयोगों का एक साथ सक्रिय होना कई राशियों के लिए दुर्लभ और अत्यंत शुभ समय का निर्माण करेगा।
Hans Malavya Mahapurush Rajyog: 500 साल बाद बनेगा दुर्लभ राजयोग, 2026 में इन राशियों को मिलेगा धनलाभ और सफलता
Hans-Malavya Rajyog: हंस महापुरुष और मालव्य महापुरुष राजयोग 2026 में गुरु और शुक्र के उच्च गोचर से बन रहे शुभ राजयोग कई राशियों के लिए सौभाग्य, तरक्की, धनलाभ और सफलता के नए अवसर लेकर आएंगे।
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए हंस और मालव्य राजयोग का समय जीवन में सुख-सुविधाओं का विस्तार करने वाला हो सकता है। हंस राजयोग आपकी कुंडली के चतुर्थ भाव में बनेगा, जिसके प्रभाव से आपको घर से संबंधित सुख प्राप्त होंगे। इस अवधि में वाहन खरीदने, भूमि लेने या किसी संपत्ति में निवेश करने का शुभ योग बन रहा है। नौकरीपेशा लोगों के लिए भी यह समय लाभकारी रहेगा। कार्यस्थल पर आपकी मेहनत की सराहना होगी और प्रतिष्ठा बढ़ेगी। पद, अधिकार या जिम्मेदारियों में वृद्धि संभव है। साथ ही पैतृक संपत्ति से लाभ मिलने का भी योग बन रहा है। कुल मिलाकर यह वर्ष आपके लिए मानसिक शांति, आर्थिक मजबूती और पारिवारिक सुख बढ़ाने वाला साबित हो सकता है।
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए यह समय अनेक शुभ संकेत लेकर आ रहा है। मालव्य राजयोग शुक्र के सप्तम भाव में गोचर से बनेगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी और व्यापार में लाभकारी समझौते होने की संभावना बनेगी। पार्टनरशिप में काम शुरू करने वालों के लिए यह अवधि बेहद अनुकूल रहेगी। साथ ही गुरु का 11वें भाव में गोचर आपकी आय में भारी बढ़ोतरी का योग बना रहा है। इस दौरान नए स्रोतों से धन प्राप्त होगा और बैंक बैलेंस मजबूत होगा। समाज में प्रभावशाली लोगों से संपर्क बढ़ेगा, जिससे भविष्य में लाभदायक अवसर मिल सकते हैं। शेयर बाजार, सट्टा या लॉटरी जैसे क्षेत्रों में भी अप्रत्याशित लाभ मिलने के संकेत हैं—हालाँकि सावधानी के साथ कदम बढ़ाना उचित रहेगा।
मकर राशि
साल 2026 में बनने वाले हंस और मालव्य राजयोग मकर राशि वालों के लिए बेहद मंगलकारी सिद्ध हो सकते हैं। हंस राजयोग आपकी गोचर कुंडली के सप्तम भाव में सक्रिय होगा, जिससे वैवाहिक जीवन और साझेदारी संबंधों में सकारात्मक बदलाव दिखेंगे। जीवनसाथी के करियर में उन्नति होगी और रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी। अविवाहित लोगों को इस दौरान विवाह के शुभ प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं। वहीं मालव्य राजयोग आपकी राशि से तीसरे भाव में बनेगा, जो साहस, प्रयास और आय में वृद्धि के संकेत देता है। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, निवेश से अच्छा लाभ मिलने की संभावना रहेगी और नए आय–स्रोत बन सकते हैं। इस समय सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी और व्यवसाय में नए अवसर मिलेंगे, जिससे आपकी प्रगति की रफ्तार तेज हो सकती है।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।