सब्सक्राइब करें

Longest Surya Grahan: इस दिन लगेगा सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण, जब 6 मिनट 23 सेकंड के लिए छा जाएगा अंधेरा

ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला Published by: मेघा कुमारी Updated Thu, 04 Dec 2025 02:55 PM IST
सार

Longest Surya Grahan: जब चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच आकर सूर्य की किरणों को ढक देता है, तब सूर्य ग्रहण लगता है। यह घटना न केवल खगोल बल्कि ज्योतिष शास्त्र में भी अधिक प्रभावी मानी जाती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि, सदी के सबसे लंबे सूर्य ग्रहण का क्या महत्व है और इसका भारत पर क्या प्रभाव रहेगा।

विज्ञापन
when will happen Longest Surya Grahan Of Century know date and impact on india
Longest Surya Grahan - फोटो : अमर उजाला

Longest Surya Grahan: सूर्य ग्रहण खगोल विज्ञान की एक अद्भुत और दुर्लभ घटना है। इसका महत्व केवल विज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि धार्मिक-ज्योतिष शास्त्र में भी इसे विशेष माना गया है। मान्यता है कि, ग्रहण के दौरान कुछ विशेष नियमों का पालन आवश्यक होता है, जिससे इसके संभावित अशुभ प्रभावों से बचाव किया जाता है। खासतौर पर हिंदू धर्म में इस अवधि को अशुभ माना जाता है। परंतु आसमान में होने वाली यह अद्भुत घटना हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं। कहते हैं कि, जब चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच आकर सूर्य की किरणों को ढक देता है, तब सूर्य ग्रहण लगता है। वहीं आगामी वर्ष 2027 में एक ऐसा सूर्य ग्रहण लगने वाला है, जिसे सदी का सबसे लंबा ग्रहण माना जा रहा है। खगोलविदों का मानना है कि इस ग्रहण का प्रभाव और अवधि बेहद यादगार होगी। ऐसे में आइए इसके समय और भारत पर इसका क्या प्रभाव होगा, जानते हैं।

Trending Videos
when will happen Longest Surya Grahan Of Century know date and impact on india
Longest Surya Grahan - फोटो : adobe

कब लगेगा सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण ?
खगोलविदों के मुताबिक, 2 अगस्त 2027 को सूर्य ग्रहण लगने वाला है। लेकिन यह सामान्य नहीं बल्कि अन्य सूर्य ग्रहण से अलग रहेगा। बता दें, 2027 में लगने वाले इस सूर्य ग्रहण को सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण माना जाएगा। विशेष रूप से इसकी अवधि को ध्यान में रखा जाएगा।
 

माना जा रहा है कि यह 21वी सदी का सबसे लंबा पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा, जिसमें 6 मिनट 23 सेकंड तक गहरा अंधेरा रहेगा। इस समय धरती के कई हिस्सों में दिन में अंधेरा देखने को मिल सकता है। यही नहीं तापमान भी 5 से 10 डिग्री गिर सकता है और हवा की दिशा बदलने की संभावनाएं हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
when will happen Longest Surya Grahan Of Century know date and impact on india
Longest Surya Grahan - फोटो : Freepik

क्या सूर्य ग्रहण भारत में देगा दिखाई ?
खगोलविदों के मुताबिक,  2 अगस्त 2027 में लगने वाला सूर्य ग्रहण अटलांटिक महासागर में शुरू होगा। इस दौरान यह ग्रहण स्पेन से होते हुए आगे बढ़ेगा।  इसके बाद यह जिब्राल्टर के ऊपर से होते हुए उत्तरी अफ्रीका में प्रवेश करेगा। इस दौरान मोरक्को, अल्जीरिया, ट्यूनीशिया और लीबिया के कुछ हिस्सों को यह ग्रहण ढक सकता है। यहां से होते हुए यह मिस्र में एंट्री करेगा। माना जा रहा है कि, सूर्य ग्रहण यहां की महत्वपूर्ण पुरातात्विक साइट लक्सर में अधिक समय के लिए रहेगा। हालांकि, सदी का सबसे लंबा ग्रहण भारत और आसपास के देशों में दिखाई नहीं देगा, जिस कारण इसका सूतक काल भी मान्य नहीं रहने वाला है।

when will happen Longest Surya Grahan Of Century know date and impact on india
Longest Surya Grahan - फोटो : adobe

सूर्य ग्रहण का ज्योतिष महत्व
ज्योतिषियों के मुताबिक, 2 अगस्त 2027 को सूर्य ग्रहण लगने वाला है। परंतु इसका प्रभाव भारत में नजर नहीं आएगा। लेकिन इस दिन श्रावण मास की अमावस्या तिथि है। इसे हरियाली अमावस्या भी कहते हैं। ऐसे में अपनी राशि के मुताबिक कुछ उपाय करना लाभकारी हो सकता है। 

विज्ञापन
when will happen Longest Surya Grahan Of Century know date and impact on india
Longest Surya Grahan - फोटो : Freepik
अपनी राशि के अनुसार करें ये उपाय
मेष राशि
उपाय: हनुमान चालीसा का पाठ
वृषभ राशि
उपाय: मां लक्ष्मी की पूजा, सफेद वस्त्र या चावल दान
मिथुन राशि
उपाय: तुलसी पर जल चढ़ाएं
कर्क राशि
उपाय: दूध में केसर मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं।
सिंह राशि
उपाय: गेहूं दान करें।
कन्या राशि
उपाय: दुर्गा सप्तशती पाठ।

 

Shani Gochar 2026: नए साल में इन राशि वालों की शनि चमकाएंगे किस्मत, शुरू होंगे अच्छे दिन

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Astrology News in Hindi related to daily horoscope, tarot readings, birth chart report in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Astro and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed