सब्सक्राइब करें

Budh Gochar: अब 6 दिसंबर से बुध करेंगे बड़ा परिवर्तन, इन राशियों के लोग हो जाएंगे सावधान

ज्योतिषाचार्य आनंद पाराशर Published by: ज्योति मेहरा Updated Wed, 03 Dec 2025 01:04 PM IST
सार

Budh ka Vrishabh Rashi Me Gochar: बुध का यह गोचर कई राशियों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोल सकता है तो कुछ के लिए संभलकर चलने का संकेत भी देगा। इस दौरान बुद्धि, वाणी, व्यापार और लेन-देन से जुड़े मामलों में विशेष सावधानी और समझदारी बरतना लाभकारी रहेगा। आइये समझते है कि 12 राशियों पर इसका क्या प्रभाव आएगा। 

विज्ञापन
Mercury Transits In Scorpio effect on all zodiac signs 6 December Budh ka Vrishabh Rashi Me Gochar
बुध का वृश्चिक राशि में गोचर जानें 12 राशियों पर प्रभाव - फोटो : Amar Ujala

Mercury Transits In Scorpio 6 Dec: ग्रहों की चाल में जल्द ही एक अहम परिवर्तन देखने को मिलने वाला है, जिसका असर सभी 12 राशियों के जीवन पर किसी न किसी रूप में पड़ेगा। ग्रहों के राजकुमार बुध इस समय तुला राशि में स्थित हैं, लेकिन अब उनकी राशि परिवर्तन की घड़ी नजदीक आ रही है। 



हिंदू पंचांग के मुताबिक शनिवार, 6 दिसंबर को रात 08 बजकर 52 मिनट पर बुध मंगल की राशि वृश्चिक में प्रवेश करेंगे। इसके बाद वे 29 दिसंबर की सुबह 07 बजकर 27 मिनट तक इसी राशि में विराजमान रहेंगे। 

बुध का यह गोचर कई राशियों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोल सकता है तो कुछ के लिए संभलकर चलने का संकेत भी देगा। इस दौरान बुद्धि, वाणी, व्यापार और लेन-देन से जुड़े मामलों में विशेष सावधानी और समझदारी बरतना लाभकारी रहेगा। आइये समझते है कि 12 राशियों पर इसका क्या प्रभाव आएगा। 

Good Luck Signs: अगर आपके साथ भी हो रही हैं ये चीजें, तो समझ लो शुरू होने वाले हैं अच्छे दिन
2026 Purnima Date: साल 2026 में कब-कब पड़ेगी पूर्णिमा तिथि, यहां देखें पूरी लिस्ट

Trending Videos
Mercury Transits In Scorpio effect on all zodiac signs 6 December Budh ka Vrishabh Rashi Me Gochar
मेष राशि  - फोटो : अमर उजाला
मेष राशि 
मेष राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर अष्टम भाव में होगा। इससे अचानक बदलाव, पुराने मामलों और गुप्त चिंताओं पर ध्यान जाएगा। पैसों, टैक्स या किसी अटके काम को लेकर सतर्क रहना होगा। मन में बेचैनी रह सकती है, पर यही समय भीतर की बातों को समझने का भी है। बुध की सप्तम दृष्टि द्वितीय भाव पर पड़ने से धन और परिवार से जुड़ी बातचीत अहम होगी, इसलिए बोलचाल में संयम रखें। गलत शब्द नुकसान कर सकते हैं। कोई राज़ सामने आ सकता है या कोई पुरानी बात साफ हो सकती है। रिश्तों में शक से बचें और बात को दिल में न रखें। खर्च नियंत्रित रखें और दस्तावेज़ ध्यान से देखें। धैर्य से काम लिया तो यह गोचर आपको मानसिक रूप से मजबूत बना सकता है और सोच में साफपन भी लाएगा।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Mercury Transits In Scorpio effect on all zodiac signs 6 December Budh ka Vrishabh Rashi Me Gochar
वृष राशि  - फोटो : अमर उजाला
वृष राशि 
वृष राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर सप्तम भाव में होगा। इससे रिश्तों, साझेदारी और समझौतों से जुड़ी बातें ज्यादा सामने आएँगी। शादीशुदा जीवन में बातचीत बढ़ेगी, पर गलतफहमी का भी खतरा रहेगा। बुध की सप्तम दृष्टि लग्न भाव पर पड़ने से आपकी छवि और व्यवहार पर असर पड़ेगा, इसलिए बोलने से पहले सोचें। व्यापार करने वालों को नए प्रस्ताव मिल सकते हैं, लेकिन हर बात पर तुरंत हाँ न कहें। मन थोड़ा चंचल रह सकता है और फैसलों में दो-राय की स्थिति बन सकती है। किसी पुराने संबंध से जुड़ी बात फिर उठ सकती है। साफ बातचीत, धैर्य और समझदारी से काम लेंगे तो बिगड़े हालात संभल सकते हैं। यह समय रिश्ते सुधारने का भी मौका देगा, बस अहंकार बीच में न आने दें और बात को दिल पर न लें।

 
Mercury Transits In Scorpio effect on all zodiac signs 6 December Budh ka Vrishabh Rashi Me Gochar
मिथुन राशि  - फोटो : अमर उजाला
मिथुन राशि 
मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर षष्ठ भाव में होगा। इससे काम, दिनचर्या और सेहत से जुड़ी बातों पर ध्यान बढ़ेगा। कार्यस्थल पर जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं, लेकिन आप उन्हें संभालने में भी सक्षम रहेंगे। काग़ज़ी कार्य, हिसाब-किताब और बातचीत में सतर्कता जरूरी होगी। बुध की सप्तम दृष्टि द्वादश भाव पर पड़ने से खर्च और सोच दोनों पर असर पड़ सकता है, इसलिए बजट को लेकर समझदारी बरतें। नींद और मानसिक थकान महसूस हो सकती है, पर समय पर आराम लेने से स्थिति संभल जाएगी। विवाद से बचें और हर बात को स्पष्ट रखने की कोशिश करें। यह समय पुराना काम सुधारने और अधूरी जिम्मेदारियां पूरी करने के लिए अच्छा रहेगा। संतुलन बनाए रखें तो यह गोचर आपको व्यवस्थित और ज्यादा व्यावहारिक बनाने में सहायक साबित होगा।
विज्ञापन
Mercury Transits In Scorpio effect on all zodiac signs 6 December Budh ka Vrishabh Rashi Me Gochar
कर्क राशि  - फोटो : अमर उजाला

कर्क राशि 
कर्क राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर पंचम भाव में होगा। इससे पढ़ाई, संतान, प्रेम और रचनात्मक कामों में सक्रियता बढ़ेगी और सोच ज्यादा केंद्रित रहेगी। नई योजना बनाना आसान होगा और लिखने-पढ़ने से जुड़े कामों में रुचि दिखेगी। बुध की सप्तम दृष्टि एकादश भाव पर पड़ने से मित्रों के सहयोग से लाभ के मौके बन सकते हैं और पुराने संपर्क काम आएँगे। भावनाओं में बहकर वादे करने से बचें और हर बात को साफ शब्दों में रखें। घर में बच्चों से जुड़ी खुशी मिल सकती है, पर अपेक्षाएँ संतुलित रखें। खर्च सामान्य रहेगा और आय में छोटे सुधार दिख सकते हैं। यह समय सीखने, संवाद सुधारने और रिश्तों में समझ बढ़ाने का है। संयम रखें तो परिणाम बेहतर मिलेंगे और आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Astrology News in Hindi related to daily horoscope, tarot readings, birth chart report in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Astro and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed