सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त

Vakri Guru in Mithun Rashi: वक्री बृहस्पति करेंगे मिथुन राशि में गोचर, जानें सभी 12 राशियों पर इसका प्रभाव

ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला Published by: श्वेता सिंह Updated Thu, 27 Nov 2025 01:01 PM IST
सार

Jupiter Retrograde Effects: जानें 04 दिसंबर 2025 को वक्री बृहस्पति के मिथुन राशि में गोचर, दिसंबर में बुध का वृश्चिक राशि में प्रभाव और 2025 में राहु का नक्षत्र परिवर्तन। सभी 12 राशियों पर करियर, स्वास्थ्य, वित्त और संबंधों का असर।

विज्ञापन
Retrograde Jupiter Transit in Gemini Effects on Career, Finance, Health & Relationships for All Signs
vakri guru - फोटो : amar ujala

Retrograde Jupiter:  04 दिसंबर 2025 की रात 8 बजकर 39 मिनट पर बृहस्पति वक्री अवस्था में मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। वैदिक ज्योतिष में यह गोचर बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि वक्री ग्रहों का प्रभाव सामान्य स्थिति की तुलना में अधिक गहरा और विशिष्ट होता है। बृहस्पति ज्ञान, बुद्धि, आध्यात्मिकता और सौभाग्य का द्योतक ग्रह है, और जब यह वक्री होकर किसी राशि में प्रवेश करता है, तो व्यक्ति को अपने जीवन, निर्णयों और दिशा पर गहराई से विचार करने का अवसर मिलता है। मिथुन एक बुध-प्रधान राशि है, इसलिए इस अवधि में सीखने, समझ बढ़ाने और मन की तार्किक क्षमताओं के विकास के नए मार्ग खुलेंगे।


Mercury in Scorpio December 2025: दिसंबर में बुध करेंगे वृश्चिक राशि में गोचर, जानें सभी 12 राशियों पर प्रभाव
इस गोचर का प्रभाव सभी बारह राशियों पर अलग-अलग रूप से दिखाई देगा। कुछ जातकों के लिए यह समय बुद्धिमत्ता, कौशल और नई सोच का विकास करेगा, जबकि कुछ के लिए यह अपने जीवन की दिशा को पुनः सही करने का अवसर लेकर आएगा। बृहस्पति और बुध की संयुक्त ऊर्जा व्यक्ति की विवेकशीलता, विश्लेषण शक्ति और निर्णय क्षमता को मजबूत करेगी। यह चरण उन लोगों के लिए भी लाभकारी होगा जो नई स्किल्स सीखना चाहते हैं या अपने करियर में किसी तरह का बदलाव लाने की सोच रहे हैं। आगे जानें कि वक्री बृहस्पति का यह गोचर आपकी राशि पर क्या प्रभाव डालेगा।
Rahu Transit 2025: 18 साल बाद राहु करेंगे नक्षत्र परिवर्तन, साल 2026 में इन राशियों का खुलेगा भाग्य

Trending Videos
Retrograde Jupiter Transit in Gemini Effects on Career, Finance, Health & Relationships for All Signs
daily rashifal - फोटो : अमर उजाला

मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए बृहस्पति नौवें और बारहवें भाव के स्वामी होकर जब तीसरे भाव में वक्री अवस्था में गोचर करेंगे, तो कई कामों में देरी और अड़चनें दिखाई दे सकती हैं। इससे आपका आत्मविश्वास कुछ समय के लिए प्रभावित हो सकता है और मन में असमंजस भी बढ़ सकता है। करियर के मामले में जल्दबाजी या आवेग में नौकरी बदलने की सोच आपके लिए हानिकारक हो सकती है। निर्णय सोच-समझकर ही लें। व्यापार में भी लाभ और हानि दोनों की स्थितियां बनेंगी, इसलिए योजनाओं को बहुत समझदारी और व्यावहारिक तरीके से आगे बढ़ाना जरूरी होगा। यात्रा के समय धन हानि की संभावना भी दिख रही है, जो आपकी लापरवाही के कारण हो सकती है। वैवाहिक जीवन में किसी गलतफहमी के कारण तनाव बढ़ सकता है। स्वास्थ्य की दृष्टि से गर्दन, टखनों और कंधों में दर्द परेशान कर सकता है, इसलिए चिकित्सकीय सावधानी आवश्यक है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Retrograde Jupiter Transit in Gemini Effects on Career, Finance, Health & Relationships for All Signs
आर्थिक रूप से आपको दोनों स्थितियों लाभ और व्यय का अनुभव होगा। - फोटो : अमर उजाला

वृषभ राशि
वृषभ राशि के लिए यह गोचर दूसरे भाव में हो रहा है। इस समय आपको पैतृक संपत्ति, उत्तराधिकार या अचानक होने वाले लाभ से धन प्राप्ति के संकेत हैं, लेकिन यह लाभ पूरी तरह संतोषजनक नहीं रहेगा। कार्यस्थल पर दबाव बढ़ने से मानसिक तनाव हो सकता है। व्यवसाय में प्रतियोगियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा मिलेगी, जिससे मुनाफ़े में गिरावट संभव है। आर्थिक रूप से आपको दोनों स्थितियों लाभ और व्यय का अनुभव होगा। व्यक्तिगत जीवन में अहंकार के चलते जीवनसाथी से दूरी बन सकती है। स्वास्थ्य की बात करें तो आँखों में एलर्जी या इन्फेक्शन हो सकता है, इसलिए सावधानी रखें।

Retrograde Jupiter Transit in Gemini Effects on Career, Finance, Health & Relationships for All Signs
करियर से जुड़े निर्णयों में विशेष प्लानिंग करने की आवश्यकता होगी। - फोटो : अमर उजाला

मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए बृहस्पति पहले भाव में वक्री होकर गोचर करेंगे। इस समय आपको अपने मित्रों से सावधान रहने और करियर से जुड़े निर्णयों में विशेष प्लानिंग करने की आवश्यकता होगी। करियर में सहकर्मियों या बॉस के साथ विचारों का मतभेद हो सकता है। व्यवसाय में कामों में देरी और अधूरे काम बढ़ सकते हैं, जिससे तनाव उत्पन्न होगा। आर्थिक रूप से आय बनी रहेगी, लेकिन खर्चों में भी बढ़ोतरी होगी। वैवाहिक जीवन में अहंकार या तुनकमुलापन रिश्ते में खटास ला सकता है। स्वास्थ्य की दृष्टि से नसों से जुड़ी परेशानी संभव है, जो कमज़ोर प्रतिरोधक क्षमता के कारण बढ़ सकती है।

विज्ञापन
Retrograde Jupiter Transit in Gemini Effects on Career, Finance, Health & Relationships for All Signs
व्यापार में अपेक्षित लाभ नहीं मिल पाएगा। - फोटो : अमर उजाला

कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए बृहस्पति का यह गोचर बारहवें भाव में हो रहा है। इससे अचानक खर्चों में वृद्धि, कार्यों में देरी और नींद कम होने जैसी स्थितियां बन सकती हैं। करियर में आपको मिश्रित परिणाम मिलेंगे, परंतु यदि आप पहले से योजना बनाकर चलेंगे, तो सफलता के अवसर बढ़ेंगे। व्यापार में अपेक्षित लाभ नहीं मिल पाएगा और प्रतिस्पर्धा भी अधिक महसूस होगी। आर्थिक रूप से आप लोन, बीमा या किसी अन्य स्रोत से धन प्राप्त कर सकते हैं। व्यक्तिगत जीवन में पारिवारिक मुद्दों के कारण जीवनसाथी से तनाव संभव है। स्वास्थ्य की दृष्टि से पैरों में दर्द या कमजोरी महसूस हो सकती है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Astrology News in Hindi related to daily horoscope, tarot readings, birth chart report in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Astro and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed