सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त

Sharad Purnima 2025: शरद पूर्णिमा की खीर बनाते समय रखें इन बातों का ध्यान, अन्यथा हो सकती है धन हानि

ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Mon, 06 Oct 2025 03:49 PM IST
सार

शरद पूर्णिमा की रात को खीर बनाकर चांदनी में रखने की परंपरा बहुत प्राचीन काल से चली आ रही है। माना जाता है कि चंद्रमा की किरणों में रखी खीर दिव्य ऊर्जा से युक्त हो जाती है और यह प्रसाद का रूप ले लेती है। इसलिए इसे बनाते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना आवश्यक होता है।

विज्ञापन
sharad purnima ki kheer kaise banaye avoid these mistakes while making kheer on sharad purnima
शरद पूर्णिमा की खीर बनाते समय न करें ये गलतियां - फोटो : Amar Ujala

Sharad Purnima Ki Kheer Kaise Banaye: हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथियों का विशेष महत्व है, लेकिन इसमें आश्विन मास में आने वाली पूर्णिमा को अत्यंत शुभ माना जाता है। इसे शरद पूर्णिमा कहा जाता है, जो केवल चंद्रमा की पूर्णता का प्रतीक नहीं है, बल्कि इसे आध्यात्मिक ऊर्जा, स्वास्थ्य और निर्मल प्रेम का प्रतीक भी कहा गया है। इस दिन चंद्रमा अपनी सोलह कलाओं के साथ आकाश में उदित होता है और उसकी किरणों में औषधीय तथा सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। 


Sharad Purnima 2025 Upay: शरद पूर्णिमा पर जरूर करें ये खास उपाय, घर में होगी धन-दौलत की भरमार
मान्यता है कि ये किरणें शरीर, मन और आत्मा को शुद्ध करने में सहायक होती हैं। यही कारण है कि शरद पूर्णिमा की रात को खीर बनाकर चांदनी में रखने की परंपरा बहुत प्राचीन काल से चली आ रही है। माना जाता है कि चंद्रमा की किरणों में रखी खीर दिव्य ऊर्जा से युक्त हो जाती है और यह प्रसाद का रूप ले लेती है। इसलिए जरूरी है कि इसे बनाते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए अन्यथा इसका आध्यात्मिक महत्व कम हो सकता है।

Trending Videos
sharad purnima ki kheer kaise banaye avoid these mistakes while making kheer on sharad purnima
शरद पूर्णिमा की खीर तैयार करते समय इन बातों का ध्यान रखें - फोटो : adobe stock

शरद पूर्णिमा की खीर तैयार करते समय इन बातों का ध्यान रखें

शांत मन और साफ रसोई

खीर बनाते समय ध्यान रखें कि आपका मन शांत हो। किसी तरह का गुस्सा, नकारात्मकता या जल्दबाजी का भाव नहीं होना चाहिए। खीर को स्नान कर साफ रसोई में ही पकाएं और संभव हो तो मंत्र या भजन का जप करते हुए खीर तैयार करें।

विज्ञापन
विज्ञापन
sharad purnima ki kheer kaise banaye avoid these mistakes while making kheer on sharad purnima
शरद पूर्णिमा की खीर तैयार करते समय इन बातों का ध्यान रखें - फोटो : instagram
शुद्ध सामग्री का प्रयोग
खीर बनाने में बासी या खराब सामग्री का उपयोग न करें। ताजा दूध, साफ धुले चावल, शुद्ध घी और अच्छे मेवे का ही प्रयोग करें। प्रसाद में इस्तेमाल होने वाली वस्तुएं हमेशा पवित्र और स्वच्छ होनी चाहिए।

जल्दबाजी में न पकाएं
खीर को तेजी से बना लेना उचित नहीं है। इसे धीमी आंच पर धैर्य और प्रेम के साथ पकाएं। इस प्रक्रिया को भक्ति और ध्यान का समय भी माना जाता है।
 
sharad purnima ki kheer kaise banaye avoid these mistakes while making kheer on sharad purnima
शरद पूर्णिमा की खीर तैयार करते समय इन बातों का ध्यान रखें - फोटो : अमर उजाला

रखने की विधि
खीर को पूरी रात बिना ढके रखना या ढक कर रखना दोनों ही भूल हैं। इसे स्वच्छ चांदी या मिट्टी के पात्र में रखें और ऊपर पतला कपड़ा या जाली से ढकें ताकि चंद्रमा की रोशनी सीधे उस पर पड़ सके। इसके लिए 1 से 2 घंटे पर्याप्त माने जाते हैं।

विज्ञापन
sharad purnima ki kheer kaise banaye avoid these mistakes while making kheer on sharad purnima
शरद पूर्णिमा की खीर तैयार करते समय इन बातों का ध्यान रखें - फोटो : adobe stock

प्रसाद का भाव
खीर को सिर्फ मिठाई समझ कर खाना उचित नहीं है। इसे पहले भगवान को अर्पित करें और फिर श्रद्धा व संयम के साथ पूरे परिवार के साथ प्रसाद स्वरूप में ग्रहण करें।


डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष और धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed