{"_id":"685906d2659f8a77450073c2","slug":"vastu-tips-for-love-marriage-prem-vivah-mein-aa-rahi-raat-adchan-kaise-door-karein-upay-2025-06-23","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Vastu Tips: लव मैरिज में आ रही रुकावटों को दूर करने के लिए अपनाएं ये वास्तु उपाय","category":{"title":"Vaastu","title_hn":"वास्तु","slug":"vastu"}}
Vastu Tips: लव मैरिज में आ रही रुकावटों को दूर करने के लिए अपनाएं ये वास्तु उपाय
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ज्योति मेहरा
Updated Mon, 23 Jun 2025 01:19 PM IST
सार
यदि आप प्रेम विवाह करना चाहते हैं, लेकिन हर बार बात बनते-बनते बिगड़ जाती है, तो कुछ आसान वास्तु और ज्योतिष उपायों को आजमाकर आप अपनी मुश्किलों को आसान कर सकते हैं।
Vastu Upay For Love Marriage: यदि आप प्रेम विवाह करना चाहते हैं, लेकिन हर बार बात बनते-बनते बिगड़ जाती है, तो इसकी वजह सिर्फ सामाजिक दबाव नहीं हो सकती। कई बार घर का वास्तु दोष भी रिश्तों में बाधा बनता है। वास्तु शास्त्र और ज्योतिष दोनों मानते हैं कि सकारात्मक ऊर्जा रिश्तों को मजबूत बनाती है, लेकिन अगर घर में कुछ ऊर्जा अवरोध पैदा कर रहे हों, तो सबसे पहले असर आपसी संबंधों पर ही पड़ता है।
अगर आपका रिश्ता किसी न किसी वजह से अटक रहा है, तो कुछ आसान वास्तु और ज्योतिष उपायों को आजमाकर आप अपनी मुश्किलों को आसान कर सकते हैं। ये उपाय न सिर्फ सोच में बदलाव लाते हैं, बल्कि विवाह में आने वाली अन्य बाधाओं को भी कम कर सकते हैं।
माता-पिता के कमरे में करें ये बदलाव
- फोटो : adobe stock
माता-पिता के कमरे में करें ये बदलाव
दीवारों का रंग
गहरे रंग जैसे काला, गहरा भूरा या डार्क ग्रे कमरे में कठोरता और जिद का कारण बनते हैं। इनकी जगह हल्के गुलाबी, पीले या क्रीम रंग का प्रयोग करें जो भावनात्मक संतुलन और अपनापन बढ़ाते हैं।
दक्षिण-पश्चिम दिशा का ध्यान
यदि माता-पिता का कमरा दक्षिण-पश्चिम दिशा में है, तो यह स्थायित्व का प्रतीक है। इस दिशा में भारी फर्नीचर या लोहे की चीजें रखने से व्यवहार में कठोरता बढ़ती है। हल्के रंग और लकड़ी का हल्का फर्नीचर उपयुक्त होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
सकारात्मक तस्वीर
- फोटो : freepik
सकारात्मक तस्वीरें लगाएं
ऐसी तस्वीरें हटाएं जो अकेलेपन, उदासी या तनाव को दर्शाएं। उनकी जगह परिवार की मुस्कुराती हुई तस्वीरें या सौहार्द दिखाने वाली पेंटिंग लगाएं।
ताजे फूल या क्रिस्टल बॉल रखें
ताजे फूल या रंगीन क्रिस्टल बॉल से कमरे में सकारात्मक ऊर्जा आती है और विचारों में संतुलन बनता है।
4 of 5
प्रेम विवाह में ग्रहों की बाधा दूर करने के उपाय
- फोटो : adobe stock
प्रेम विवाह में ग्रहों की बाधा दूर करने के उपाय
हर शुक्रवार को मां लक्ष्मी को सफेद मिठाई चढ़ाएं और “ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्म्यै नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें।
सोमवार को शिवलिंग पर दूध अर्पित करें ताकि चंद्रमा शांत हो और माता-पिता के मन में भी शांति आए।
विज्ञापन
5 of 5
प्रेम विवाह में ग्रहों की बाधा दूर करने के उपाय
- फोटो : adobe stock
प्रतिदिन अपने इष्टदेव को जल चढ़ाकर विवाह में सफलता की प्रार्थना करें।
लड़कियां शुक्रवार और लड़के बुधवार का व्रत रखें, ये दिन प्रेम और सौहार्द के प्रतीक माने जाते हैं।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X