सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त

Surya Gochar: सूर्य का 16 दिसम्बर को धनु राशि में प्रवेश, 12 राशियों पर क्या होगा प्रभाव ?

आनंद पाराशर Published by: श्वेता सिंह Updated Thu, 01 Dec 2022 11:20 AM IST
विज्ञापन
Surya Gochar Sun Transit in Saggitarius impact on 12 Zodiac Sign
सूर्य का 16 दिसम्बर को धनु राशि में प्रवेश - फोटो : अमर उजाला

Surya Rashi Parivartan 2022: वैदिक ज्योतिष के अनुसार सूर्य एक आत्मा कारक ग्रह है और हर महीने वो अपना राशि परिवर्तन करते है। सूर्य को ग्रहों के राजा माना जाता है। साथ ही सूर्य को आत्मा कारक ग्रह भी कहा गया है। कुंडली के प्रथम और दशम भाव के सूर्य कारक कहे गए हैं। मान्यता है कि सूर्य की कृपा के बिना न तो कोई उच्च पद मिलता और न ही राजनीति में सफलता प्राप्त होती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नवग्रहों के राजा सूर्य देव माह में एक बार राशि परिवर्तन जरूर करते हैं। 16 दिसम्बर को सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेंगे जिसे धनु संक्रांति भी कहा जाता है। देव गुरु बृहस्पति की राशि में आकर सूर्य देव बेहद शुभ हो जाते है। धनु राशि अग्नि तत्व की राशि है वहीं सूर्य ग्रहों के राजा है। सूर्य का धनु राशि में प्रवेश सभी 12 राशियों को प्रभावित करने वाला होगा। आइये समझते है कि 12 राशियों पर इसका क्या प्रभाव होगा ?



पढ़ें- राशिफल 2023 ।  अंकज्योतिष राशिफल 2023

Trending Videos
Surya Gochar Sun Transit in Saggitarius impact on 12 Zodiac Sign
mesh rashifal 2022 - फोटो : अमर उजाला

मेष राशि-  इस राशि के जातकों के लिए सूर्य पंचम भाव के स्वामी होते है। पंचम भाव से शिक्षा, प्रेम और संतान का विचार किया जाता है। सूर्य का गोचर अब आपके नवम भाव में होगा जो की भाग्य का स्थान है। सूर्य की दृष्टि आपके तीसरे स्थान में जा रही है जो की साहस और पराक्रम का भाव है। सूर्य के इस गोचर से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे जातकों को शुभ परिणाम प्राप्त होंगे। इस समय आपको संतान पक्ष से शुभ समाचार प्राप्त होगा। इस समय की गई यात्राओं से आपको लाभ होगा। किसी धार्मिक यात्रा पर जाने के योग बन रहे है। इस समय अपने प्रेमी के द्वारा गुप्त मदद मिलेगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Surya Gochar Sun Transit in Saggitarius impact on 12 Zodiac Sign
TAURUS RASHIFAL - फोटो : अमर उजाला

वृष राशि-  इस राशि के जातकों के लिए सूर्य चौथे भाव के स्वामी होकर राजयोगकारक होते है। चौथे भाव से मानसिक सुख और सम्पत्ति का विचार होता है। सूर्य का गोचर अब आपके आठवें भाव में होने जा रहा है। सूर्य की दृष्टि इस समय आपके धन भाव पर होगी। सूर्य के इस गोचर से आपकी वाणी में कटुता आ सकती है जो कि किसी पारिवारिक कलह का भी कारण बनेगी। इस समय मानसिक तनाव संभव है। आपको इस गोचर के दौरान वाहन सावधानी से चलाने की सलाह दी जाती है। सरकारी नौकरी कर रहे जातकों को काम के सिलसिले में यात्राएं करनी होगी जो की बेहद थकाने वाली होगी। 

Surya Gochar Sun Transit in Saggitarius impact on 12 Zodiac Sign
Gemini - फोटो : अमर उजाला

मिथुन राशि- इस राशि के जातकों के लिए सूर्य तीसरे भाव के स्वामी होते है। इस भाव से भाइयों का और साहस का विचार किया जाता है। सूर्यदेव आपके सप्तम भाव में गोचर करेंगे और इस दौरान सूर्य की दृष्टि लग्न पर होगी। सप्तम भाव से पत्नी और साझेदार का विचार किया जाता है। सूर्य देव के कारण इस समय आपको साझेदारी में मुनाफा देखे को मिलेगा। आपका कोई नया काम शुरू हो सकता है। इस गोचर काल में आपको एक अलग आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव होगा। इस समय दाम्पत्य जीवन में समझदारी से आगे बढ़ने का समय है। किसी गलतफहमी का शिकार होने से बचे। 

विज्ञापन
Surya Gochar Sun Transit in Saggitarius impact on 12 Zodiac Sign
Cancer - फोटो : अमर उजाला

कर्क राशि- इस राशि के जातकों के लिए सूर्य दूसरे भाव के स्वामी होते है। इस भाव से कुटुंब, वाणी और संचित धन का विचार किया जाता है। सूर्य का गोचर अब आपके छठे भाव में होने जा रहा है। इस समय सूर्य की दृष्टि आपके विदेश भाव यानी बारहवें भाव में होगी। सूर्य के इस गोचर से आपके शत्रु खत्म होंगे। नौकरी में काफी समय से आप तरक्की का इंतज़ार कर रहे थे वो अब आपको मिलने वाली है। इस समय छात्र वर्ग को अच्छी सफलता मिलती हुई दिखाई दे रही है। सरकारी काम काज से जुड़े लोगों को विदेश यात्रा करनी पड़ेगी। इस समय आपको अपने पिता से कोई मदद भी मिलेगी। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Astrology News in Hindi related to daily horoscope, tarot readings, birth chart report in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Astro and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed