जिस तरह ज्योतिषशास्त्र व्यक्ति के भूत, वर्तमान और भविष्य के बारे में भविष्यवाणी करता है उसी प्रकार टैरो कार्ड द्वारा व्यक्ति के भविष्य के अनेक पहलुओं के बारे में जानकारियां हासिल की जा सकती है।
टैरो राशिफल 28 सितंबर : टैरो कार्ड से जानिए कैसा रहेगा आपका दिन और लकी नंबर
मेष
आज का दिन प्रगति और समृद्धि से भरा है। जीवन में वित्तीय स्थिरता बनी रहेगी। आपको भ्रम से बाहर निकलने और आत्मविश्वास से आगे बढ़ने की जरूरत है।
लकी टैरो कार्डः स्ट्रेंथ
लकी नंबरः 8
वृषभ
अपने आप में विश्वास करो, गहरी-शांत नींद लीजिए। अपने आसपास के लोगों से जरूरत से ज्यादा उम्मीद न लगाएं। सभी दिशाओं से सहयोग मिलता रहेगा, वित्तीय स्थिति अच्छी रहेगी।
लकी टैरो कार्ड : मैजिशियन
लकी नंबरः 1
मिथुन
आज अध्ययन- अध्यापन करनेवालों के लिए अच्छा दिन है। सेहत दुरुस्त बनी रहेगी। परिवार बसाने की सोच रहे लोगों के लिए उम्मीद को पंख लगने जैसा दिन है।
लकी टैरो कार्डः हाई प्रीस्टेस
लकी नंबरः 2
कर्क
नई कारोबारी शुरुआत के लिए अच्छा दिन है। अपनी जिम्मेदारियों का अच्छी तरह वहन करें, सफलता आपके कदम चूमेगी।
लकी टैरो कार्डः सन
लकी नंबर : 19

कमेंट
कमेंट X