{"_id":"5d216fa98ebc3e6cce1278e1","slug":"best-vastu-remedies-and-tips-for-study-and-career","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"जानें किस वास्तु दोष के कारण करियर और पढ़ाई में आती है बाधा और उससे बचने का उपाय","category":{"title":"Vaastu","title_hn":"वास्तु","slug":"vastu"}}
जानें किस वास्तु दोष के कारण करियर और पढ़ाई में आती है बाधा और उससे बचने का उपाय
जीवन में हर किसी का सपना होता है कि उसका करियर चमके या फिर पढ़ाई में अव्वल साबित हो, लेकिन सभी की यह ख्वाहिश नहीं पूरी होती है। उनके इस सपने में कई बाधाएं आती हैं, जो उनकी पढ़ाई या करियर की साधना में खलल डालने का काम करती हैं। यदि आपको अभी तक करियर में सफलता नहीं मिली है और लाख कोशिशों के बावजूद पढ़ाई में मन नहीं लग रहा है तो आप वास्तु के इन उपायों को करके सफलता प्राप्त कर सकते हैं —
Trending Videos
2 of 4
पढ़ाई और करियर से जुड़े वास्तु नियम
घर की उत्तरी दिशा में भारी चीज न रखें और यहां पर किसी बर्तन में पानी भर कर रखें। साथ ही इसी दिशा में मां सरस्वती या किसी ऐसे सफल व्यक्ति की तस्वीर लगाएं जिससे आप प्रेरणा लेते हों। माता सरस्वती को ज्ञान की देवी माना जाता है। इनकी मूर्ति या तस्वीर को स्टडी टेबल पर रखने से छात्रों को उनके जीवन में सफलता और तरक्की मिलती है। चूंकि उत्तर दिशा का संबंध करियर में सकारात्मकता लाने से है, इसलिए यह उपाय आपको सफलता दिलाने में मददगार साबित होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
पढ़ाई और करियर से जुड़े वास्तु नियम
कई बार हम लोग सिरहाने के नीचे किताबें रखकर सो जाते हैं। यदि आपकी भी कुछ ऐसी ही आदत है तो संभल जाइए। आपकी यह आदत आपके करियर को चौपट कर सकती है। यह न सिर्फ एक प्रकार का दोष है बल्कि अखबार, किताबें आदि का ढेर सिर के नीचे या नजदीक रखने से करियर और सेहत पर असर पड़ता है। विशेष रूप से मन पर इसका अत्यधिक दुष्प्रभाव पड़ता है।
4 of 4
पढ़ाई और करियर से जुड़े वास्तु नियम
मोर पंख में नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में शक्ति होती है। इसे घर पर रखना शुभ माना जाता है। मोर पंख को पूजा घर में रखने के अलावा बच्चों के स्टडी रूम में भी रखना चाहिए। इससे बच्चों के बौद्धिक विकास में रफ्तार मिलती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X