{"_id":"6836ecd93d1a0852100bbe6a","slug":"in-which-direction-should-the-room-of-newly-married-couples-be-know-what-vastu-shastra-says-2025-05-28","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Vastu Tips: किस दिशा में होना चाहिए नवविवाहित जोड़ों का कमरा? जानें क्या कहता है वास्तु शास्त्र","category":{"title":"Vaastu","title_hn":"वास्तु","slug":"vastu"}}
Vastu Tips: किस दिशा में होना चाहिए नवविवाहित जोड़ों का कमरा? जानें क्या कहता है वास्तु शास्त्र
धर्म डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिखर बरनवाल
Updated Wed, 28 May 2025 04:48 PM IST
सार
अक्सर लोगों के मन में सवाल होता है कि नवविवाहित जोड़ों का कमरा किस दिशा में होना चाहिए। बता दें कि जोड़ों को गलत दिशा के कमरे में रहने का नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए आइए इस लेख में इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Newly Married Couple Ke Kamre Ki Sahi Disha: वास्तु शास्त्र घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने में मदद करता है। विवाह को एक पवित्र संस्कार माना जाता है, इसीलिए यह बहुत जरूरी है कि विवाहित जोड़ों के जीवन में प्रेम भरा रहे। खासकर नवविवाहित जोड़ों के लिए, उनके कमरे की दिशा और सजावट का वास्तु के अनुसार होना बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसा इसलिए, क्योंकि यह सीधे तौर पर उनके वैवाहिक जीवन की समृद्धि और तालमेल को प्रभावित कर सकता है। वास्तु शास्त्र के नियम बताते हैं कि अगर जोड़ा सही दिशा वाले कमरे में नहीं रहता, तो उनके रिश्ते में परेशानियां आ सकती हैं और नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ सकता है।
वास्तु मानता है कि हर दिशा का अपना एक विशेष प्रभाव होता है। सही दिशा में किए गए कार्य सफल होते हैं, जबकि गलत दिशा में रहने से समस्याएं बढ़ सकती हैं। आइए, जानते हैं कि वास्तु शास्त्र के अनुसार नवविवाहित जोड़ों का कमरा किस दिशा में होना शुभ नहीं माना जाता।
Trending Videos
2 of 5
शादी जोड़ा
- फोटो : freepik
उत्तर-पश्चिम दिशा है शुभ
वास्तु शास्त्र के अनुसार, नवविवाहित जोड़ों का कमरा घर की उत्तर-पश्चिम दिशा में होना सबसे उत्तम माना जाता है। यह दिशा प्रेम, रोमांस और आपसी समझ को बढ़ावा देती है। उत्तर-पश्चिम दिशा का स्वामी ग्रह चंद्रमा है, जो भावनाओं और रिश्तों को मजबूत करता है।
यह दिशा जोड़े के बीच प्यार और विश्वास को बढ़ाने में मदद करती है, जिससे वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है। अगर उत्तर-पश्चिम दिशा में कमरा उपलब्ध न हो, तो उत्तर दिशा भी एक अच्छा विकल्प है, क्योंकि यह सकारात्मक ऊर्जा और शांति का प्रतीक है।
कमरे की सजावट में इन बातों का रखें ध्यान
कमरे की दिशा के साथ-साथ उसकी सजावट भी वास्तु के अनुसार होनी चाहिए। नवविवाहित जोड़ों के कमरे में बिस्तर उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं होना चाहिए, क्योंकि यह दिशा तनाव और स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म दे सकती है। बिस्तर को दक्षिण या पश्चिम दिशा की ओर रखें, ताकि सिर दक्षिण या पूर्व की ओर हो।
विज्ञापन
5 of 5
शादी जोड़ा
- फोटो : freepik
इन चीजों से बचें
वास्तु के अनुसार, नवविवाहित जोड़ों के कमरे में कुछ चीजों को रखने से बचना चाहिए। कमरे में टूटा हुआ फर्नीचर, कांटेदार पौधे या उदास चित्र नहीं होने चाहिए, क्योंकि ये नकारात्मक ऊर्जा लाते हैं। इसके अलावा, कमरे में दर्पण को इस तरह न रखें कि वह बिस्तर को प्रतिबिंबित करे, क्योंकि इससे रिश्तों में तनाव आ सकता है।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X