धन के बिना आज के समय में गुजारा करना बहुत ही मुश्किल काम है। अपनी हर एक जरूरतों को पूरा करने के लिए धन बहुत ही आवश्यक है। वास्तु शास्त्र में धन की प्राप्ति और उसके खोने के कारण के बारे में विस्तार से बताया गया है। वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि ऐसी कुछ चीजें हैं जिन पर अगर ध्यान नहीं दिया गया तो व्यक्ति के सामने आर्थिक परेशानियां आ जाती हैं।
{"_id":"5ecb70538ebc3e90a76557eb","slug":"these-vastu-tips-can-resolve-your-problem","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"पैसों का नुकसान नहीं चाहते तो भूलकर भी अपने साथ ना रखें ये चीजें","category":{"title":"Vaastu","title_hn":"वास्तु","slug":"vastu"}}
पैसों का नुकसान नहीं चाहते तो भूलकर भी अपने साथ ना रखें ये चीजें
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: विनोद शुक्ला
Updated Mon, 25 May 2020 03:53 PM IST
विज्ञापन
vastu wallet tips: वास्तु शास्त्र में धन की प्राप्ति और उसके खोने के कारण के बारे में विस्तार से बताया गया है।
Trending Videos
वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी जेब में फटा हुआ या खाली पर्स नहीं रखना चाहिए।
आज के दौर में हर कोई अपनी जेब में पर्स यानी बटुआ जरूर रखता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी जेब में फटा हुआ या खाली पर्स नहीं रखना चाहिए। फटे हुए पर्स में पैसा कभी भी नहीं रुकता। इसके अलावा खाली पर्स भी नहीं रखना चाहिए। पर्स में हमेशा कुछ ना कुछ पैसे जरूर रखना चाहिए। फटे हुए पर्स से हमेशा धन हानि होने की संभावना बनी रहती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
wallet
- फोटो : social media
- जिस प्रकार फटा हुआ पर्स रखने से खर्चे बढ़ते हैं उसी प्रकार से फटी हुई जेब होने से यह दुर्भाग्य का कारण बनती हैं। इसलिए कभी भी फटे हुए कपड़े नहीं पहनना चाहिए।
- घर की छत पर कभी भी गंदगी या कबाड़ एकत्रित करके नहीं रखना चाहिए। वास्तु में इससे दोष पैदा होता है।
- घर की छत पर कभी भी गंदगी या कबाड़ एकत्रित करके नहीं रखना चाहिए। वास्तु में इससे दोष पैदा होता है।
कलाई में पहने जाने वाली घड़ी भी बंद नहीं होनी चाहिए
- बंद पड़ी घड़ी भी नकारात्मकता को बढ़ाती है। ऐसे में अगर दीवार पर टंगी घड़ी खराब हो गयी है तो उसे तुरंत ही ठीक करवा लें। इसके अलावा कलाई में पहने जाने वाली घड़ी भी बंद नहीं होनी चाहिए। बंद पड़ी घड़ी अशुभता की निशानी मानी गई है।
- घर पर कभी भी कांटेदार पौधे, नटराज की मूर्ति, महाभारत और ताजमहल के चित्र, जंगली जानवरों और डूबती हुई नाव के चित्र नहीं होना चाहिए।
- घर पर कभी भी कांटेदार पौधे, नटराज की मूर्ति, महाभारत और ताजमहल के चित्र, जंगली जानवरों और डूबती हुई नाव के चित्र नहीं होना चाहिए।
विज्ञापन
wallet
- फोटो : social media
मान्यता है कि मां लक्ष्मी उन्हीं घरों में आती हैं जहां पर गंदगी का नामोनिशान नहीं होता है। ऐसे में कभी भी घर पर टूटे-फूटे बर्तन, टूटा हुआ आइना, खंडित हो चुकी भगवान की मूर्ति और फर्नीचर जैसी चीजों नहीं रखना चाहिए। इन सब चीजों से वास्तु दोष पैदा होता है। साथ ही मां लक्ष्मी भी रूठ जाती हैं। वास्तुशास्त्र के अनुसार पर्स में कभी भी बेकार हो चुके कागज के टुकड़ों को सहेजकर नहीं रखना चाहिए। इससे भी फिजूल के खर्चे बढ़ने लगते हैं।

कमेंट
कमेंट X