वास्तु का हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है। आपके रहने और कार्य करने के स्थान का वास्तु कैसा है, इससे आपके कार्य, स्वास्थय और परिवार सभी पर प्रभाव पड़ता है। इसलिए घर बनाते समय वास्तु का ध्यान रखते हैं। इसी तरह से व्यापार में तरक्की पाने के लिए ऑफिस का वास्तु सही होना बहुत आवश्यक होता है। अगर आपके ऑफिस का वास्तु खराब है तो इससे आपको व्यापार में समस्याएं आ सकती है। आपकी तरक्की में बाधाएं भी आती हैं। व्यापार की अड़चने दूर करने और तरक्की पाने के लिए वास्तु की ऑफिस का निर्माण करवाते समय और फर्नीचर आदि रखते समय कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक होता है।
वास्तु की इन बातों को ध्यान में रखने से व्यापार में आने वाली समस्याएं होंगी दूर, मिलेगी तरक्की
ऑफिस का मुंह गलत दिशा में खुलने से व्यापार में बाधाएं आती है, जिससे आपकी आमदनी पर असर पड़ता है। इसलिए ऑफिस का निर्माण करवाते समय ध्यान रखें कि ऑफिस का दरवाजा उत्तर-पूर्व दिशा की ओर खुलना चाहिए।
ऑफिस में किसी भी केबिन के सामने कोई रुकावट नहीं होनी चाहिए। इसलिए फर्नीचर आदि रखते समय ध्यान रखें कि कोई मेज कमरे के दरवाजे के सामने न रखी हो। इसे वास्तु में सही नहीं माना जाता है।
वास्तु के अनुसार दरवाजे की सीध में कोई रुकावट नहीं आनी चाहिए। इसलिए ध्यान रखें कि किसी कर्मचारी के बैठने की जगह दरवाजे की सीधी रेखा में न हो। कर्मचारियों के बैठने की जगह किसी और स्थान पर बना सकते हैं।
अपने ऑफिस में जहां आप बैठते हैं वहां पर आपकी पीठ की तरफ कोई खिड़की या दरवाजा नहीं होना चाहिए। जहां पर आप बैठते है उस स्थान पर जाले आदि न लगें हो। इससे व्यापार में हानि होने की आशंका रहती है।

कमेंट
कमेंट X