{"_id":"5f6ebb668ebc3ea360757242","slug":"vastu-tips-for-home-make-the-stairs-according-to-vastu","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Vastu Tips: घर में सीढ़ियां बनाते समय रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो उठाना पड़ सकता है नुकसान","category":{"title":"Vaastu","title_hn":"वास्तु","slug":"vastu"}}
Vastu Tips: घर में सीढ़ियां बनाते समय रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो उठाना पड़ सकता है नुकसान
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: Shashi Shashi
Updated Sat, 26 Sep 2020 10:28 AM IST
विज्ञापन
1 of 4
vastu tips
Link Copied
वास्तु शास्त्र में घर के हर एक भाग के निर्माण को लेकर नियम बताए गए हैं। वास्तु के अनुसार घर में निर्माण करवाते समय हर दिशा का ध्यान रखना जरूरी होता है। अगर घर बनवाते समय दिशा का ध्यान न रखा जाए तो यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। इसी तरह से घर में सीढ़ियां बनवाते समय भी कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी होता है। अगर आप सीढ़ियों का निर्माण करवाते समय वास्तु की अनदेखी करते हैं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसलिए घर में सीढ़ियां बनवाते समय दिशा और कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें।
Trending Videos
2 of 4
Stairs
किसी भी घर का निर्माण करवाते समय सीढ़ियां अवश्य बनवाई जाती हैं। सीढ़ियां बनवाते समय दिशा का ध्यान अवश्य रखना चाहिए। वास्तु के अनुसार सीढ़ियां कभी भी घर के ब्रह्म स्थान (घर का मध्य स्थान) या ईशान कोण में नहीं बनवानी चाहिए। इसके अलावा आप किसी भी दिशा में सीढ़ियां बनवा सकते हैं। सीढ़ियां बनवाने के लिए नैऋत्य कोण (घर का दक्षिण-पश्चिम स्थान) सबसे उपयुक्त रहता है। इस स्थान पर सीढ़ियों का निर्माण करवाने से घर के सभी सदस्यों की उन्नति होती है। इसके बाद आपके पास दक्षिण, पश्चिम, वायव्य, पूरब और उत्तर दिशा में सीढ़ियों का निर्माण करवाने का विकल्प रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
सीढ़ियों की संख्या हमेशां विषम होनी चाहिए (प्रतीकात्मक तस्वीर)
सीढ़ियां बनवाते समय ध्यान रखें की सीढ़ियां कभी भी सम संख्या में नहीं होनी चाहिए। सीढ़ियों की संख्या हमेशा विषम जैसे 5, 7, 11, 21,13, 23 आदि संख्याओं में बनाएं। सीढ़ियों के नीचे रसोईघर, स्नानघर ,शौचालय और मंदिर आदि का निर्माण भूलकर भी नहीं करवाना चाहिए।
4 of 4
सीढ़ियां बनवाते समय वास्तु का ध्यान रखें (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अगर सीढ़ियां बिना घुमाव के बिल्कुल सीधी जाती है तो अच्छा नहीं माना जाता है। क्योंकि वास्तु में सीढ़ियों को प्रगति का कारक माना गया है। सीढियों का घुमाव सीधे हाथ की तरफ ज्यादा अच्छा रहता है। बाएं हाथ की ओर सीढ़ियों का निर्माण न करवाएं। सीढ़ियां बनाते समय हमेशा ध्यान रखें कि कभी भी वे कमरे के ऊपर से होकर न गुजर रही हो।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X