{"_id":"6891b49df58c19c5ef007252","slug":"vastu-tips-for-home-tips-to-protect-your-home-from-evil-eye-and-invite-peace-prosperity-2025-08-05","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Vastu Tips: घर को बुरी नजर से बचाने के लिए अपनाएं ये आसान वास्तु उपाय, आएगी सुख-शांति","category":{"title":"Vaastu","title_hn":"वास्तु","slug":"vastu"}}
Vastu Tips: घर को बुरी नजर से बचाने के लिए अपनाएं ये आसान वास्तु उपाय, आएगी सुख-शांति
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ज्योति मेहरा
Updated Wed, 06 Aug 2025 06:49 AM IST
सार
वास्तु शास्त्र में बुरी नजर से बचने के लिए कई उपाय बताए गए हैं। ऐसे में यदि घर को बुरी नजर से बचाना हो, तो आप वास्तु के कुछ उपायों को अपना सकते हैं। इनकी मदद से आप घर को नकारात्मक प्रभावों से बचाया जा सकता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
विज्ञापन
1 of 5
घर को बुरी नजर से बचाने के लिए वास्तु उपाय
- फोटो : freepik
Vastu Tips For Home: हर कोई चाहता है कि उसका घर हमेशा शांति, सुख और सकारात्मक ऊर्जा से भरा रहे। लेकिन कई बार सब कुछ ठीक होने के बाद भी माहौल में भारीपन महसूस होता है या मन अचानक बेचैन होने लगता है। ऐसे में अक्सर लोग मानते हैं कि घर पर किसी की बुरी नजर लग गई है। वास्तु शास्त्र में बुरी नजर से बचने के लिए कई उपाय बताए गए हैं। ऐसे में यदि घर को बुरी नजर से बचाना हो, तो आप वास्तु के कुछ उपायों को अपना सकते हैं। इनकी मदद से आप घर को नकारात्मक प्रभावों से बचाया जा सकता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
घर को बुरी नजर से बचाने के लिए वास्तु उपाय
मुख्य द्वार
घर का मुख्य दरवाजा ऊर्जा के आवागमन का सबसे अहम स्थान होता है। आप यहां स्वस्तिक, ओम या शुभ-लाभ जैसे पवित्र प्रतीकों का लगा सकते हैं। यदि आप कोई धार्मिक प्रतीक नहीं रखना चाहते, तो दरवाजे के पास एक कटोरी में फिटकरी रख सकते हैं। इसे हर हफ्ते बदल दें क्योंकि यह नकारात्मक ऊर्जा को सोख लेती है।
Trending Videos
2 of 5
घर को बुरी नजर से बचाने के लिए वास्तु उपाय
- फोटो : adobe stock
दक्षिण-पूर्व दिशा में जलाएं दीपक
वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण-पूर्व दिशा को शक्ति की दिशा माना गया है। इस दिशा में पीतल के दीपक में अखंड ज्योत जलाना और चंदन की लकड़ी की चौकी पर तांबे का स्वस्तिक रखना घर में सकारात्मकता बढ़ाता है।
ईशान कोण को रखें साफ
उत्तर-पूर्व दिशा को देवताओं का स्थान माना गया है और यही से शुभ ऊर्जा घर में प्रवेश करती है। इस स्थान को हमेशा स्वच्छ और खाली रखें। भारी सामान या बेकार चीजें यहां रखने से बचें।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
घर को बुरी नजर से बचाने के लिए वास्तु उपाय
- फोटो : adobe stock
धूप, दीप से करें ऊर्जा को शुद्ध
घर के वातावरण को पवित्र करने के लिए धूप और सुगंधित जड़ी-बूटियों का उपयोग करें। दक्षिण-पूर्व दिशा में सफेद चंदन या कपूर जलाना लाभदायक होता है। वहीं दक्षिण-पश्चिम दिशा में देवदार या लोबान की सुगंध से सुरक्षा और स्थिरता बनी रहती है।
घर को बुरी नजर से बचाने के लिए वास्तु उपाय
- फोटो : freepik
तुलसी का पौधा घर में रखें
तुलसी का पौधा ना सिर्फ आयुर्वेद में, बल्कि वास्तु में भी अत्यंत शुभ माना गया है। इसे पूर्व, उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में खिड़की या दरवाजे के पास लगाएं। तुलसी के गुण हवा को शुद्ध करते हैं और वातावरण को रोगों से मुक्त रखते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X